प्रमुख सचिव महिला कल्याण एवं बाल विकास उत्तर प्रदेश सरकार मोनिका एस गर्ग ने कलकट्रेट सभागार में कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा बैठक लेते हुए।

जनपद कन्या सुमंगला योजना की खराब स्थिति-बैठक में अनुपस्थित रहने पर बीएसए, डीआईओएस व सीएमओ का प्रमुख सचिव ने स्पष्टीकरण मांगा-प्रत्येक सप्ताह कन्या सुमंगला पर गोष्ठी आयोजित की जायः  मोनिका एस गर्ग
मथुरा।(आरएनएस) जनपद में कन्या सुमंगला योजनाकी की स्थिति ठीक नहीं हैं। प्रमुख सचिव महिला कल्याण एवं बाल विकास उत्तर प्रदेश सरकार मोनिका एस गर्ग ने कलकट्रेट सभागार में कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने प्रगति रिपोर्ट जानी। जिला प्रोवेशन अधिकारी ने बताया कि अब जनपद में कुल 1601 फार्म पंजीकरण हो गये हैं, जिस पर प्रमुख सचिव ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि इस योजना पर मुख्यमंत्री द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस योजना में तत्काल प्रभाव से गति लाना सुनिश्चित करें।
प्रमुख सचिव ने कन्या सुमंगला की खराब स्थिति को सुधारने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह सभी ब्लाॅकों पर कन्या सुमंगला एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर आधारित गोष्ठी का आयोजन किया जाय। गोष्ठी में उपस्थित महिलाओं को बेटी के प्रति जागरूक करें।
श्रीमती एस गर्ग ने स्वास्थ्य एवं शिक्षा की प्रगति की समीक्षा करते हुए जानकारी ली कि जनपद में प्रत्येक साल कितने बच्चे हो जाते हैं, जिस पर एसीएमओ ने बताया कि लगभग 1.50 लाख बच्चे पैदा हो जाते हैं, लेकिन अब तक स्वास्थ्य विभाग में बेटिओं का पंजीकरण बहुत कम होने पर नाराजगी व्यक्त की और सीएमओ की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी उनका स्पष्टीकरण करने की कार्यवाही करने निर्देश दिये। साथ ही शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए पाया कि जिला बेसिक शिक्षाधिकारी एवं जिला निरीक्षक बैठक में अनुपस्थित रहने पर उनका भी जिलाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि सीएमओ, बीएसए, डीआईओ का स्पष्टीकरण कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रामनेवास, जिला विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।