मुजफ्फरनगर।(आरएनएस) पुलिस लाईन व सभी थानों/कार्यालयों पर पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर पुलिस ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर एएसपी/सीओ सिटी द्वारा पुलिस लाईन में तथा सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थानों पर पुलिस ध्वज को सलामी दी गयी। पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पुलिस ध्वज का प्रतीक (स्टीकर) वर्दी की कमीज की बांई जेब की बटन के ऊपर लगाया गया। इतिहास में २३ नवम्बर का दिन विशेष महत्व रखता है। दिनांक २३ नवम्बर १९५२ को देश के प्रथम प्रधानमंत्री द्वारा यूपी पुलिस को ध्वज प्रदान किया गया था। इसी दिन पीएसी को भी ध्वज प्रदान किया गया था। तत्कालीन प्रधानमंत्री द्वारा यह ध्वज यूपी पुलिस एवं पीएसी के बल द्वारा उनके शौर्य प्रदर्शन तथा उच्च कोटि की कर्तव्य परायणता के फलस्वरूप प्रदान किया गया था। इसे यूपी पुलिस के लिए सबसे गौरव का विषय माना जाता है, जिसमें पूरे देश में उत्तर प्रदेश ही ऐसा पहला राज्य है जिसमें नागरिक पुलिस व पीएसी बल को देश के प्रधानमंत्री द्वारा ध्वज प्रदान किया गया है।
पुलिस झंडा दिवस पर किया ध्वजारोहण