हमीरपुर/23 नवम्बर 2019/शनिवार।(आरएनएस) सतेन्द्र अग्रवाल ने सभी का आभार जताते हुये कहा कि बुन्देलखण्ड में 34 फीसदी भूमि ही सिंचित है। जब खेत को पानी मिलेगा तभी अच्छी फसल होगी। बुन्देलखण्ड का किसान, नौजवान खुशहाल होगा। इसके लिये बुन्देलखण्ड राज्य का निर्माण होना जरूरी है। हमारा प्रथम और अंतिम लक्ष्य बुन्देलखण्ड राज्य का निर्माण है। वे बुन्देलखण्ड क्रांति दल की जिला स्तरीय बैठक विवेकानन्द पूर्व माध्यमिक विद्यालय झलोखर में में बेाल रहे थे, जिसमें संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई। सर्वसम्मति से डा.पवन सिंह चैहान को सुमेरपुर ब्लाक का अध्यक्ष बनाया गया। जिला महासचिव धमेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि बुन्देलखण्ड के लोगों को सत्तासीन सरकार ठगने का काम कर रही है। किसान, नौजवान परेशान घूम रहा है। भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं है। बुन्देलखण्ड क्रांतिदल गांव-गांव जाकर संगठन को मजबूत करेगा। महासचिव अभिवन तिवारी, आलेन्द्र कुशवाहा ब्लाक उपाध्यक्ष ने कहा कि पंचायत चुनाव में बुन्देलखण्ड क्रांति दल के कार्यकर्ता जिम्मोदारी लेंगे। कुरारा नगर अध्यक्ष जगभान श्रीवास ने कहा कि बुन्देलखण्ड तो ले लेंगे जैसे देंगे वैसे लेंगे। आशीष कुमार विनायक, ब्रजेश कुमार, मृगेन्द्र सिंह, शीपू रिठारी, जयकरन सिंह, विराट सोनकर ने विचार रखे। संचालन लखनचन्द्र प्रजापति कर रहे थे।
पुलिस ने मनाया झण्डा दिवस
पुलिस ने मनाया झण्डा दिवस