राजकीय इंटर कालेज मैदान में होगा विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(आरएनएस) मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० पी०एस० मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में दिनांक २३ व २४ नवम्बर को प्रातः १० बजे से सांय ५ बजे तक स्वास्थ्य मेले का आयोजन महावीर चैक स्थित राजकीय इंटर कालेज मैदान में किया जा रहा है, जिसमें हजारों लोग एक साथ स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जनपद में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन विशाल स्तर पर किया जा रहा हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० पी०एस० मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में सभी प्रकार की सुविधाएं निःशुल्क रहेंगी, जिसमें १०० से अधिक सरकारी एवं निजी चिकित्सक स्वास्थ्य परामर्श देंगे, इसके साथ ही मेले में ४०० से अधिक पैरामेडिकल एवं अन्य कर्मचारीगण भी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
उन्होंने बताया कि मेले में वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा परामर्श, दवाईयों का वितरण, दिल की जांच, पैथोलाॅजी जांच, अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा, टी०बी० की सीबी नेट मशीन द्वारा २ घंटे में पक्की जांच, महिला एवं बाल रोगों की विशेषज्ञों द्वारा जांच, दांत, आंख, नाक, कान, गले की जांच, मानसिक रोगों की विशेषज्ञों द्वारा जांच की जायेगी।
स्वास्थ्य मेले में इंडियन मैडिकल एसोसिएशन एवं मुजफ्फरनगर मैडिकल कालेज एंड हास्पिटल, बेगरापुर, एस०डी० काॅलेज आॅफ फार्मेसी, मुजफ्फरनगर द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही मेले में रेडियो एस०डी० एफ०एम० ९०.८ के सहयोग से विभिन्न आकर्षक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा, जिनमें से मुख्य दिनांक २३ नवम्बर २०१९ को बुजुर्ग स्वास्थ्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, जिसमें ८० वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग प्रतिभाग कर सकेंगे तथा २४ नवम्बर को हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया जायेगा, जिसमें १ वर्ष से ५ वर्ष तक के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। बुजुर्ग स्वास्थ्य प्रतियोगिता, बेबी शो एवं प्रश्नोत्तरी में प्रतिभाग करने वाले विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं अन्य प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० पी०एस० मिश्रा ने बताया कि मेले में समस्त सरकारी स्वास्थ्य एवं योजनाओं की जानकारी हेतु आकर्षक स्टाॅल लगाये जायेंगे, जिसमें पोषण, किशोरी जांच, परिवार नियोजन, धुम्रपान, मधुमेह, एड्स आदि का काउसंलरों द्वारा परामर्श दिये जायेंगे। मेले में आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने हेतु भी एक स्टाल निर्धारित किया गया है, जिसमें समस्त आयुष्मान योजना के पात्र व्यक्ति अपने-अपने गोल्डन कार्ड तत्काल ही बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि मेले में आयुर्वेदिक, यूनानी एवं होम्योपैथिक चिकित्सा की सुविधा के साथ महिला एवं वृद्धजनों की सुविधा हेतु विशेष काउंटरों की व्यवस्था की गई है। मेले में रक्तदान हेतु भी विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० पी०एस० मिश्रा ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे निःशुल्क स्वास्थ्य मेले में अपने पूरे परिवार के साथ लाभ लें और साथ ही अधिक से अधिक संख्या में बुजुर्ग स्वास्थ्य प्रतियोगिता, बेबी शो एवं अन्य प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करें।
राजकीय इंटर कालेज मैदान में होगा विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन