राज्यसभा के मार्शल फिर से पुरानी ड्रेस में


नईदिल्ली,25 नवंबर (आरएनएस)। राज्यसभा के सभापति के पास सदन में खड़े रहने वाले मार्शलों की ड्रेस आज फिर बदल गई लेकिन उनके सिर पर उनकी पारंपरिक सफेद पगड़ी नहीं थी। सदन की कार्यवाही जब शुरू होने लगी तो सभापति एम वेंकैया नायडू के सदन में आने से पहले उनके आसान के पास दोनो मार्शल नजर आए लेकिन उनकी सेना वाली वर्दी नहीं थी बल्कि वे काले रंग के सूट में अपनी पुरानी वर्दी में नजर आए।
गौरतलब है कि गत सप्ताह जब शीतकालीन सत्र शुरू हुआ तो सभापति के अंगरक्षक सेना जैसी वर्दी में नजर आए थे लेकिन उसकी आलोचना भी हुई थी। इन आलोचनाओं को देखते हुए मार्शलों की वेशभूषा बदल दी गई और वे अपने पुरानी पोशाक में नजर आए। सदन में अन्य मार्शल सफेद रंग की पारंपरिक पगड़ी पहने थे लेकिन नायडू के आसन के पास खड़ा रहने वाले मार्शल बिना पगड़ी के थे।