रामलला का दर्शन करने जाते पूर्व सांसद विनय कटियार सोमनाथ की तर्ज पर बनेगा राम मंदिर: विनय कटियार


ऽ बजरंग दल संस्थापक ने किया रामलला का दर्शन
अयोध्या। श्रीरामजन्म भूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन करने के बाद विनय कटियार ने कहा है कि बहुत ही सुखद दर्शन हुए और अच्छा लगा। अब दिन आ गया है रामलला के मंदिर को भव्यता और दिव्यता देने का। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द श्रीरामजन्म भूमि का ट्रस्ट बन जाए।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तय करना है उतनी ही जल्दी यहां पर मंदिर निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। श्रीरामजन्म भूमि का मार्ग भी दूसरी जगह से होगा और इस सुरक्षा के जंजाल से मुक्ति मिल जाएगी। रामलला का दर्शन पूजन हो रहा है। भव्य मंदिर का निर्माण होने में समय लगता है। श्री कटियार ने कहा कि कब तक राम मंदिर बन कर पूरा होगा यह तो रामलला जाने। आज का दर्शन बेहद खास है रामलला के दर्शन में खुशी की अनुभूति है। रामलला से हमने कहा है कि आशीर्वाद दीजिए और जल्दी काम शुरू हो।
श्रीरामजन्म भूमि के लिए ट्रस्ट जो बनेगा वह अच्छा होगा और बढ़िया बनेगा। जो ट्रस्ट पहले से है और अभी भी काम कर रहा है उसी में थोड़ा सा बदलाव करके सरकारी ट्रस्ट बन जाएगा और काम शुरू हो जाएगा। सोमनाथ के तर्ज पर होगा राम मंदिर का निर्माण। ट्रस्ट में सदस्यों की संख्या पर बोले कि यह प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है