राष्ट्रपति के कार्यक्रम से पहले प्रशासन ने की चाक चैबन्द व्यवस्था -औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियो को दिये फूड सेफ्टी निर्देश

राष्ट्रपति के कार्यक्रम से पहले प्रशासन ने की चाक चैबन्द व्यवस्था-औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियो को दिये फूड सेफ्टी निर्देश
मथुरा।(आरएनएस) राष्ट्रपति रामनाथ कोविद के प्रस्तावित मथुरा-वृन्दावन कार्यक्रम से पहले जिला प्रशासन तमाम व्यवस्थाओं को चाकचैबंद करने में जुटा है। हर पहले से व्यवस्थाओं की उच्च स्तरीय समीक्षा की जा रही है। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने कलेक्टेªट सभागार में बैठक ली। उन्होंने औषधि एवं प्रशासन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि फूड् सेफ्टी की पूरी चाक चैबन्द व्यवस्था करान सुनिश्चित करें। उन्होंने टैªफिक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि यातायात का विशेष ध्यान रखा जाय और आमआदमी को कोई परेशानी न हो पाये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने एवं जहां सड़क अधिक खराब है वहां गिट्टी की लेयर डालकर तत्काल सही कराने के निर्देश दिये।
श्री मिश्र ने खाद्य के संबंध में अभिहित अधिकारी को निर्देश दिये कि जहां पर राष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री को भोजन आदि करना है उन खाद्य सामग्रियों की जांच कर लें।
श्री मिश्र ने स्वच्छता व्यवस्था पर और अधिक ध्यान देने के निर्देश दिये। कहीं भी वन यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं किया जाय और नहीं वह सड़कों पर दिखाई दे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वह अपने कार्य को मुस्तैदी से पूरा करें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि जहां वैरीकैटिंग की आवश्यकता है उन स्थानों पर वैरीकैटिंग आदि करा दी जाय।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ब्रजेश कुमार, नगर मजिस्टेªट मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर अशोक कुमार मीणा, टैªफिक ब्रजेश कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों अधिकारीगण उपस्थित थे।