रायपुर और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के 9 उद्योगो पर जल का 2455.06 लाख रूपये बकाया

रायपुर और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के 9 उद्योगो पर जल का 2455.06 लाख रूपये बकाया
रायपुर, 28 नवंबर (आरएनएस)। प्रदेश के रायपुर और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के 9 उद्योगों द्वारा जलाशयों और एनीकट से लिया जा रहा पानी का 2455.06 लाख रूपये की राशि बकाया है। यह जानकारी विधानसभा में जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने विधायक प्रमोद कुमार शर्मा के लिखित प्रश्रों के उत्तर में दी है।
श्री चौबे ने बताया कि रायपुर जिले मेें क्रमश: जायसवाल निको इण्डस्ट्रीज लिमि.पर 52.57 लाख रूपये, मोनेट इस्पात संयंत्र एण्ड एनर्जी लिमि. पर 1139.77 लाख रूपये, सीएसआईडीसी सिलतरा पर 895.67 लाख रूपये, सारडा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमि. पर 188.27 लाख रूपये, एसकेएस इस्पात एण्ड पावर लिमि. पर 117.01 लाख रूपये, श्रीबजरंग पावर एण्ड इस्पात लिमि. पर 27.22 लाख रूपये, सीएसआईडीसी उरला पर 4.36 लाख रूपये की राशि बकाया है। इन सभी उद्योगों को जिले के 3 एनीकटों से जल प्रदाय किया जा रहा है।
इसी प्रकार बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में नूवोको विस्टास कार्पोरेशन लिमि. (लाफार्ज सीमेंट) उद्योग सोनाडीह पर 27.77 लाख रूपये एवं मेसर्स अनिमेश इस्पात प्रा.लि. बायोगैस पावर प्लांट खजुरी टाबाडीह (अस्थायी जल प्रदाय) पर 2.42 लाख रूपये की राशि बकाया है। इस तरह कुल 9 उद्योगों पर 2455.06 लाख रूपये की राशि बकाया है। इन उद्योगों को जिले के दो जलाशयों से जल प्रदाय किया जा रहा है।
मंत्री ने बताया कि इन सभी उद्योगों को देयर तैयार कर भुगतान हेतू प्रेषित किया गया है। देयर को भुगतान प्राप्त न होने की स्थिति में विभाग द्वारा संबंधित संस्थानों को नोटिस जारी किया जा रहा है। श्री चौबे ने एक प्रश्र के जवाब में यह भी बताया है कि रायपुर जिले में 26 एनीकट एवं 42 जलाशय तथा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 21 एनीकट एवं 60 जलाशय निर्मित है।
००००