सांप्रदायिक सदभाव अपरिहार्य विषयक वाद-विवाद प्रतियोगिता मे पुरूस्कार वितरण हुआ


कोंच/उरई।(आरएनएस) जानेमाने वामपंथी विचारक मथुराप्रसाद महाविद्यालय के संस्थापक प्राचार्य और इप्टा के संरक्षक स्व. ठाकुरदास वैद के 97वें जन्मदिवस पर रविवार को अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्व प्राचार्य प्रो. वीरेन्द्र सिंह ने दिवंगत वैद के साथ के अपने अनुभवों को शेयर करते हुए बताया कि उनका समूचा जीवन संघर्षों में बीता, वे बहुत ही सरल स्वभाव बाले व्यक्ति थे जिन्होंने कोंच में ही नहीं बल्कि समूचे बुदेलखंड में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया जिसके लिए वे सदैव याद किए जाएंगे।
भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) और प्रगतिशील लेखक संघ (प्रलेस) की कोंच इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय प्रबंध समिति के संरक्षक प्रमोद शुक्ला ने की जबकि मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. अरविंद यादव रहे। कोषाध्यक्ष शेखर शुक्ला, प्रबंधक विपिन शुक्ला, हाजी सेठ नसरुल्ला, हाजी मोहम्मद अहमद, डॉ. एलआर श्रीवास्तव आदि मंचस्थ रहे। राष्ट्रीय एकता एवं सामाजिक विकास हेतु सांप्रदायिक सद्भाव अपरिहार्य विषयक वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम राज शर्मा, द्वितीय दीक्षा राठौर, तृतीय अंशिका याज्ञिक रहे एवं ज्योति निरंजन, समीक्षा अग्रवाल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए। समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। संचालन इप्टा संरक्षक डॉ. मोहम्मद नईम ने किया। आभार इप्टा संरक्षक अनिल वैद ने जताया। अतिथियों का स्वागत आदित्य वैद एवं पारसमणि अग्रवाल ने किया। इस दौरान सभासद जाहिद खान, राघवेन्द्र तिवारी, धर्मेन्द्र गोस्वामी, अखिल वैद, राजेन्द्र निगम, लोक कला विशेषज्ञ पीडी रिछारिया, अरविंद दीक्षित एडवोकेट, अभिषेक रिछारिया, मोहम्मद नौशाद, ट्रिंकल राठौर, योगवेंद्र कुशवाहा, अंकुल राठौर, प्रिंसी अग्रवाल, आस्था वाजपेयी, भानुप्रताप, सैंकी यादव, आदर्श अहिरवार, अंकुल राठौर, साहना खान, कोमल, आदर्श, राज शर्मा, अमन खान, कैफ, युनुस आदि उपस्थित रहे।