साइबर क्राइम से निपटने के लिए बैंक मैनेजरों के साथ प्रशासन ने तैयार किया प्लान -डीएम, एसएसपी ने बैंक मैनेजरों के साथ की बैठक

साइबर क्राइम से निपटने के लिए बैंक मैनेजरों के साथ प्रशासन ने तैयार किया प्लान-डीएम, एसएसपी ने बैंक मैनेजरों के साथ की बैठक-साइबर क्रईम की चुनौतियों से पिटने के लिए किया विचार विमर्श
मथुरा।(आरएनएस) साइबर क्राइम की बढती घटनाओं से चिंतित जिला प्रशासन ने प्रमुख बैंकों के मैनेजरों के साथ बैठक कर इस सम्सया से निपटने के लिए गहर विचार विमार्श किया। इस दौरान आवष्यक दिशानिर्देश भी दिये गये। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की लगातार समीक्षा की जाएगी। एसएसपी ने वर्तामान सुरक्षा व्यवस्था पर बैंक मैनेजरों से फीड बैक भी लिया।
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र एवं एसएसपी शलभ माथुर ने बैंक मैनेजरों से यह भी जाना कि इस समय जो सुरक्षा व्यवस्था है वह पर्याप्त है या उसमें कुछ सुधार किया जा सकता है। जो पुलिसकर्मी बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था में लगे हैं वह समय से पहुंच रहे हैं या नहीं। बैंकों की चैकिंग नियमतिरूप से हो रही है कि नहीं। इसके अलावा बैठक के दौरान सभी बैंक मैनेजरों से साइबर क्राइम के प्रति सतर्क रहने और उपभोक्ताओं को भी इस दिशा में सतर्कता बरतने के लिए प्रेरित किये जाने को कहा। एसएसपी ने कहाकि ग्राहकों को नियमितरूप से इस बात से अवगत कराया जाए कि किस तरह से बैंक साइबर क्राइम से बचा जा सकता है। ग्राहकों को बताया जाए कि वह अपनी निजी जानकारियां और कोड्स किसी को भी न दें।

बैंक मैनेजरों के साथ बनाया जाएगा व्हाट्सएप्प ग्रुप
सभी बैंक मैनेजरों के साथ पुलिस एक व्हाट्सएप्प ग्रुप भी बनायेगी जिससे कि किसी भी जरूरत के समय जल्द से जल्द पुलिस सुरक्षा उपलब्ध हो सके साथ ही इस तरह के अपराधों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।