समाज में सादा जीवन उच्च विचार में गिरावट

समाज में सादा जीवन उच्च विचार में गिरावट
जौनपुर।(आरएनएस) महात्मा गांधी  के विचार व कार्य हमेशा जिंदा रहेगा यदि गांधी जी होते तो आज देश का नक्शा और कुछ होता आज के समय में खासकर युवा पीढ़ी को गांधीजी के विषय में जानने व अपने जीवन में उनके विचार को अमल में लाने की जरूरत है । गांधी जी देश के लिए जितना किया शायद ही अब कोई कर पाएगा । उक्त विचार ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान व सोशल स्टडी पॉइंट के संयुक्त तत्वाधान में  राजबहादुर यादव महा विद्यालय एकौना मे आयोजित महात्मा गांधी जयंती डेढ़ सौ वर्ष विचार गोष्ठी वाद विवाद प्रतियोगिता में महाविद्यालय की रेखा यादव ने कहा ।  उन्होंने कहा कि आज समाज में सादा जीवन उच्च विचार में गिरावट आई है लोग  आधुनिक को भौतिक वादी जीवन जीने में विश्वास करते हैं समाज के अंतिम व्यक्ति का उदय हो स्वालंबन हो नफरत से लोग बचे, इसमें बदलाव दिख रहा है कॉलेज के प्राचार्य डॉ० हरेंद्र कुमार  ने कहा कि ग्राम स्वराज जल संरक्षण साफ-सफाई पर चर्चा किया उन्होंने कहा कि गांधी अन्य वस्त्र आवास शिक्षा चिकित्सा के साथ-साथ हर हाथ को काम हर खेत को पानी सुलभ होने जिससे बेहतर जीवन लोग जी सके। महाविद्यालय के शिक्षक डॉ संतोष कुमार व लक्ष्मी चैहान ने कहा कि गांधीजी को साफ सफाई व एकता, अखंडता को कायम रखने के लिए काफी संघर्ष किया। निबंध प्रतियोगिता में बृजेश प्रथम, जासमीन द्वितीय, काजल तृतीय स्थान प्राप्त कियामहा विद्यालय के बच्चों ने विद्यालय की साफ सफाई कर श्रमदान के माध्यम से स्वच्छ वातावरण बनाने में सहयोग दिया और संदेश दिया कि साफ-सफाई सभी को रखना चाहिए।  संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन राम सागर विश्वकर्मा ने किया