समस्त लम्बित शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह में करायें:- पुलकित खरे

जिलाधिकारी पाली थाने के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने कम्प्यूटर रूम, बंदीगृह, मालखाना, भोजनगृह, सीसी कैमरे आदि को देखा तथा जनता मिलन आदि की लम्बित शिकायतों पर थानाध्यक्ष धमेन्द्र प्रताप सिंह को निर्देश दिये कि समस्त लम्बित शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह में करायें और थाने की सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बीट रजिस्टर देखा तथा बीट पर जाने वाले इंस्पेक्टरों से उनके क्षेत्र के अपराधिक प्रकरणों पर जानकारी प्राप्त की तथा निर्देश दिये कि क्षेत्र के अपराधिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के साथ शान्ति व्यवस्था बनायें रखें। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाली के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने चिकित्सकों की उपस्थित के साथ दवा वितरण, स्टोर रूम, प्रसव कक्ष आदि को देखा तथा जननी सुरक्षा के तहत लम्बित प्रकरणों के सम्बन्ध में एमओआईसी को निर्देश दिये कि जननी सुरक्षा के समस्त बकाये भुगतान तीन दिन में कराना सुनिश्चित करें और स्वास्थ्य केन्द्र पर व्यापक स्तर पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें। सफाई के संबंध में जिलाधिकारी ने ईओ पाली को निर्देश दिये कि सप्ताह में एक दिन नगर निकाय के सफाई कर्मचारियों को लगाकर स्वास्थ्य केन्द्र की व्यापक स्तर पर सफाई करायें।