सफेदपोश नेताओं की सह पर खनन माफिया खुलकर कर रहे हैं खनन


मोहम्मदी-खीरी।(आरएनएस) पसगवां क्षेत्र में पड़ने वाली दो नहर गोमती के पट्टे वाले क्षेत्र के अलावा तहसील सीमा मे गोमती से बालू का दोहन बेखौफ होकर किया जा रहा है।नहर विभाग ने जैसे खनन माफियाओ से साठ-गांठ कर शारदा का जल रोक कर बालू खनन के लिये सुरक्षित कर दी है। सूखी नहरो के कारण दोनो नहरो में बेखौफ होकर बालू कर डमप की जा रही है। पूरे तहसील क्षेत्र के ईट भटठो के लिये मानको को दर किनार कर उपजाऊ भूमि का सीना चीरा जा रहा है। जिले के खनन अधिकारी का कहना है कि मिट्टी खनन पर लगी रोक हट गयी है अब तीन से चार फुट नही दस फुट गहराई तक मिट्टी का खनन कराया जा सकता है। खनन विभाग की तर्ज पर ही पुलिस एवं प्रशासन सम्भवता इसी कारण चुप्पी साधे है। इस संदर्भ में जब नेट पर इस प्रकार के आदेशो को खंगाला गया तो कही भी नही मिला। सम्भवता खनन माफियाओ एवं सत्ता के कुछ लोगो के गठबंधन के चलते खनन विभाग ने इस प्रकार खनन माफियाओ के सामने घुटने टेक से दिये है। उसी के देखा-देखी यहां पुलिस एवं प्रशासन ने 'अपना काम बनता भाड़ में जाये जनता''वाला फार्मूला अपना कर हो रहे खनन को मूक दर्शक बने देख रहा है। उपजाऊ भूमि का सीना फाड नियमो की अनदेखी कर मिट्टी का खनन बेखौफ होकर किया जा रहा है। इस ब्लाक क्षेत्र में पड़ने वाली गोमती का सीना भी खनन माफिया बेखौफ होकर कर रहे है। यही स्थिति मोहम्मदी ब्लाक की है यहां गोमती में ग्रामसभा मोहम्मदी सरायं के एक बिन्दु वाले भाग का पट्टा हुआ है जबकि पूरे क्षेत्र से बालू का खनन कराया जा रहा है। नगर में रोज लगभग एक सैकड़ा डनलप बालू गोमती से खनन कर लायी जाती है। ये डनलप वाले चार सौ रूपये में रसीद कटवाते है और नगर में 15 सौ से दो हजार रूपयो में बेचते है। पहले एक डनलप बालू पांच सौ से सात सौ में मिल जाता था तब सौ रूपयो की पर्ची कटती थी। पर्ची के रेट बढ़ने से बालू के रेट बढ़े। जिसका सीधा असर जनता पर ही पड़ा। बालू की भाति ईट भटठो के लिये खनन माफिया का गठबंधन उपजाऊ भूमि का सीना चीरकर क्षेत्र से कृषि भूमि का रकबा कम कर रहे है। और खनन माफिया को न कोई भय न कोई चिंता कर रहे मनमानी।
जंगली जानवर के हमले से महिला घायल
गोला गोकर्णनाथ-खीरी।(आरएनएस) शहर से सटे गाँव पन्रभूग्रर्ट जंगल के पार बाबूगंज गांव में एक जंगली जानवर के हमले से 50 वर्षीय महिला गंभीर घायल हो गई बाबूगंज गांव निवासी फेरूलाल के घर के बाहर देर शाम बकरीबंधी थी तभी अचानक जंगली जानवर ने हमला कर दिया जिसकी आवाज सुनकर फेरू लाल की पत्नी कलावती 50 साल पुहुंची तो वहाँ जंगली जानवर ने उन पर भी हमला कर दिया।जिससे महिला गंभीर घायल हो गई जिन्हें गोला सीएचसी लाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है वन विभाग की टीम पहुंची मौका मुआयना किया और वृद्ध महिला को ईलाज कराने का आश्वासन दिया।
पराली जलाने जाने पर किसानों के खिलाफ दर्ज एफआईआर के विरूद्ध दिया ज्ञापन