शायर इबरत मछलीशहरी को किया गया सम्मानित
जौनपुर। (आरएनएस)मछलीशहर के अंजुमन कुरैशिया खानजादा ने कस्बे के जुलूस में प्रथम एवं तरही नातिया प्रोग्राम में तृतीय स्थान प्राप्त होने पर कार्यक्रम किया जहां शायर इबरत मछलीशहरी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधिवेत्ता डा. प्रेमचन्द्र विश्वकर्मा 'प्रेम जौनपुरी' ने अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह देकर इबरत मछलीशहरी को सम्मानित किया। साथ ही उनकी उस्तादाना शायरी पर अपना विचार व्यक्त किया जिसके बाद तमाम फिरोज खान, जियाउद्दीन अंसारी, नासिर जौनपुरी, शमशुल इस्लाम सहित तमाम लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर इश्तेयाक अहमद खान, मो. यासीन अंसारी, शकील खान, वहाब खान, शकील अहमद, यूनुस मछलीशहरी, आजम मछलीशहरी, डा. शकील मछलीशहरी, हनीफ मछलीशहरी, नवाब अंसारी, मुन्ना, फिरोज अहमद, नसीम अहमद, यूनुस अंसारी, जमील अहमद, आबिद, पिण्टू, मुस्तफीज खान, इमरान, असलम, जफ्फू, साजिद इकबाल, सआद जाफरी, हारिश खान, गुड्डू, चांद, इम्तेयाज मुस्तफा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर इमाम मौलाना अबुल कलाम व संचालन गुलनवाज अजीज ने किया। अन्त में नगर पंचायत अध्यक्ष के चेयरमैन महमूद आलम ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया
शायर इबरत मछलीशहरी को किया गया सम्मानित