शैक्षिक उन्नयन बगैर देश का विकास सम्भव नहीं  

शैक्षिक उन्नयन बगैर देश का विकास सम्भव नहीं  
 जौनपुर।(आरएनएस) सुइथाकला  बाल संरचना संस्थान लालापुर का वार्षिकोत्सव समारोह विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ।वाग्देवी सरस्वती के चित्र पर माला फूल अर्पित व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में पलक सिंह द्वारा ईश वन्दना तथा शिखा सिंह सरस्वती वन्दना एवं अंजलि गुप्ता और शिवांगी सिंह द्वारा संयुक्त रूप से स्वागत गीत की अनुपम प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आवास एवं शहरी नियोजन राज्य मंत्री गिरीश यादव ने कहा कि विद्यालय में शिक्षा के साथ बच्चों के संस्कार का निर्माण भी होता है। शास्त्रों में गुरु का स्थान भगवान से भी बड़ा है।शिक्षा से हीं ब्यक्ति का नैसर्गिक विकास होता है, विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जहां एक ओर बच्चों में छिपी प्रतिभा बाहर आती है वहीं देश की संस्कृति और परम्पराओं की रक्षा भी होती है। शिक्षा समाज में परिवर्तन का साधन है।शैक्षिक उन्नयन के बिना देश का विकास सम्भव नहीं है। विशिष्ट अतिथि के रूप में बदलापुर विधायक रमेश मिश्र ने शिक्षा के अभिकरण पर प्रकाश डालते हुए जीवन में शिक्षा के महत्व को बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थान के अध्यक्ष अशोक कुमार पाण्डेय ने ग्रामीण अंचल में बालकध्बालिकाओं के शैक्षिक विकास हेतु विद्यालय परिवार की सहभागिता के विषय में बताया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अनुक्रम में विद्यालय के बच्चों ने लोकनृत्य, गीत,प्रहसन,एकांकी की अनुपम प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।  मेरा श्याम बड़ा अलबेलाष् गीत पर श्रेया वर्मा,आस्था यादव ,नित्या चतुर्वेदी एवं साक्षी चतुर्वेदी ने समूह नृत्य तथा   डोली चढ़ि चलली मइया सेवका नगरियाष् गीत पर शिखा भारती एवं मुस्कान वर्मा ने  युगल नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को भक्ति भाव में सराबोर कर दिया। प्रांजल एवं शालिनी मिश्रा द्वारा संयुक्त स्वर में मेरी जान जाये वतन के लिएष् कव्वाली की अनुपम प्रस्तुति की गयी।  बच्चों ने समुद्रगुप्त एकांकी की अनुपम प्रस्तुति कर लोगों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित आगन्तुक अतिथियों द्वारा विद्यालय के प्रतिभाशाली बच्चों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन सुमन्त तिवारी तथा उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति आभार विद्यालय के प्रबंधक सुरेश पाण्डेय एवं प्रधानाचार्य रण विजय सिंह तथा सन्तोष पाण्डेय ने प्रकट किया। इस अवसर पर राकेश वर्मा, विवेकानंद पाण्डेय, रणजीत सिंह, विनय तिवारी, साधू तिवारी,,ठाकुर प्रसाद तिवारी,अजीत प्रजापति आदि उपस्थित रहे ।