शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस ने सरकार बनाने का दावा पेश किया


मुंबई,25 नवंबर (आरएनएस)। महाराष्ट्र में एक बार फिर राष्ट्रपति शासन लगने से रोकने के लिए शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-कांग्रेस के महा विकास अगाड़ी ने राज्य में सरकार बनाने के लिए सोमवार को अपना दावा पेश कर दिया। पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी। राकांपा के प्रवक्ता नवाब मलिक ने बताया, तीन दलों के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने राजभवन में है, क्योंकि राज्य में मौजूदा सरकार निश्चित रूप से गिरने वाली है।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने भी कहा कि राज्य में फिर से राष्ट्रपति शासन नहीं लगाया जाना चाहिए और महा विकास अगाड़ी को सरकार बनाने का मौका मिलना चाहिए।
राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने तीनों दलों के कुल 160 विधायकों के समर्थन पत्र राज्यपाल के कार्यालय को सौंप दिए हैं।
दिलचस्प बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी तरफ से 170 विधायकों के समर्थन का दावा किया है, जिसमें राकांपा, निर्दलीय और छोटे दलों के अलावा इसके अपने 105 विधायक शामिल हैं।