सिविल बार एसोसिएशन ने की हाईर्कोअ बैंच की स्थापना की मांग


मुजफ्फरनगर। (आरएनएस)सिविल बार एसोसिएिशन, मुजफ्फरनगर द्वारा हाई कोर्ट बैंच स्थापना केन्द्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रस्ताव दिनंाकित 21 नवम्बर 2019 के अनुपालन मे बार कौंसिल आॅफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन हरिशंकर सिह के समर्थन एवं बार एसो.इलाहाबाद द्वारा पारित प्रस्ताव 17 नवम्बर 2019 के विरोध मे समस्त न्यायिक कार्यो से विरत रहकर विरोध प्रदर्शन किया तथा बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन हरिशंकर सिह द्वारा दिए गए वक्तव्य के लिए अपना समर्थन दिया। सिविल बार एसो. के महासचिव विरेन्द्र मलिक ने अपने सम्बोधन मे बताया कि चेयरमैन उत्तर प्रदेश बार  कौंसिल के द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे हाई कोर्ट बैंच स्थापित किये जाने के प्रयास सराहनीय है तथा यह एक वादकारियो के हित मे उठाया गया सराहनीय कदम है। इस दौरान सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार दीक्षित, नरेश चन्द गुप्ता, मोल्हड सिह, खजान सिह चैहान, नेत्रपाल सिह, अवध बिहारी लाल गुप्ता, प्रेमदत्त त्यागी, अशोक कुशवाह, राज सिह रावत, नीरज ऐरन, सुधीर गुप्ता,सोहन लाल, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।