गिरफ्तार आरोपी
शाखा प्रबंधक जितेंद्र सिंह पुत्र तेज सिंह निवासी ग्राम महुअर थाना अछनेरा आगरा, बैंक अकाउंटेंट नवीन गोयल पुत्र इंदर मल गोयल निवासी ग्राम कादमा थाना बड़हरा जिला चरखी दादरी (हरियाणा), बैंक क्लर्क कपिल वर्मा पुत्र भगवानदास निवासी शास्त्री नगर कृष्णा नगर थाना कोतवाली मथुरा, फील्ड ऑफिसर मनीष कुमार पुत्र छाजूराम निवासी भैंसलाना थाना कोटपुत्री जयपुर राजस्थान, विजय पाल सिंह पुत्र हरिदास निवासी मंडोरा थाना बलदेव तथा ज्ञानेंद्र उर्फ कुक्की पुत्र बच्चू सिंह निवासी मंडोरा थाना बलदेव।मास्टर माइंड सहित इनकी है पुलिस को तलाशथानाध्यक्ष बल्देव राजीव कुमार ने बताया कि मुनेश इस काॅकस का मास्टर माइंड है। मुनेश पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी मडौरा थाना बलदेव, पूर्व बैंक मैनेजर अजीत जौहरी निवासी बरेली, पूर्व फील्ड ऑफिसर रविन्द्र पुत्र अरुण निवासी खदम्बे थाना रोहरी जिला अहमदनगर महाराष्ट, एक अन्य की तलाश जारी है। जल्द ही इनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।
मुनेश है काॅकस का मास्टर माइंड
मुनेश पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी मडौरा थाना बलदेव मथुरा व ज्ञानेन्द्र व विजयपाल ने फर्जी विकास खण्ड बलदेव की सूची तैयार कर उस पर ग्राम सचिव व प्रधान फर्जी हस्ताक्षर तैयार कर बैंक कर्मियों से मिलकर 12-12 हजार रुपये शौचालय निर्माण के लिए अपने व अपने परिवार के खातों में ट्रांसफर कर लाभ प्राप्त कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त विजयपाल व ज्ञानेन्द्र के कब्जे से 2.5 रुपये बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक मुनेश इस काॅकस का मास्टरमाइंड है।
यह रही बैंककर्मियों की साजिश
बैंक कर्मियों द्वारा फर्जी सूची जिसमें ऐसे सचिव के हस्ताक्षरों की सूची पास कर दी गई है जो कभी ग्राम पंचायतों में तैनात नहीं रहे हैं तथा बैंक के पास खण्ड विकास अधिकारी द्वारा प्रमाणित हस्ताक्षरित पत्र भी उपलब्ध नहीं है। गैंग लीडर मुनेश व बैंक के पूर्व मैनंजर व पूर्व फील्ड ऑफीसर व अन्य के विरुद्ध विवेचना जारी है ।
स्वच्छ भारत मिशन की धनराशि के गबन के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी देते पुलिस अधिकारी।