स्वच्छता जागरूकता रैली छात्र-छात्राओं रैली निकालकर स्वच्छता के लिए किया जागरुक

.
गोसाईगंज-अयोध्या।(आरएनएस) स्थानीय गोसाईगंज रामबली नेशनल इंटर कॉलेज के हजारों छात्र-छात्राओं ने सोमवार सुबह 10ः30 बजे रामवली नेशनल इंटर कॉलेज के विशाल परिसर में छात्र व छात्राएं एकत्रित होकर गोसाईगंज विधायक श्री इन्द्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी छात्र छात्राओं को सफाई व्यवस्था को लेकर शपथ दिलाई। इसके बाद विधायक खब्बू तिवारी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस मौके पर विधायक के साथ प्रधानाचार्य सरोज दुबे वीरेंद्र शुक्ला महेश वर्मा शिव शंकर शुक्ला व नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश चंद्र कसौधन अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय पराग नगर पंचायत ब्रांड एंबेस्डर मौसमी किन्नर ढाई हजार बच्चों के साथ रामबली नेशनल इंटर कॉलेज मैदान से रैली निकाली रैली की लंबाई लगभग दो किलोमीटर से ऊपर थी। जिस की सुरक्षा व्यवस्था के लिए गोसाईगंज पुलिस प्रशासन भी लगा हुआ था। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने  स्वच्छता से सबंधित स्लोगन लिखा हुआ बैनर एवं तख्तियां लेकर पूरे नगर में घूमते हुए दुर्गा पथ रोड के पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग के सामने गली से निकालकर हिक्षा राम भारती बाबा मंदिर होते हुए लोगों से गोसाईगंज को स्वच्छ रखने की अपील किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सरोज दुबे ने कहा कि गोसाईगंज व अपने गांव के लोगो को बहुत से संक्रामक बीमारियों से बचा सकते है। आज आपकी इस रैली से या संकल्प लीजिए कि हम स्वस्थ रहेंगे स्वच्छ रखेंगे और अगर एक घर में 10 लोग हैं तो हम 15 से 20 लोगों को स्वस्थ एवं स्वच्छ रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि गंदगी एवं हरे पेड़ों की कटाई के चलते पर्यावरण दूषित हो रहा है। इससे कई तरह की बीमारियां जन्म लेती है, जिसके इलाज में काफी धन का अपव्यय होता है। हमे अपने आसपास सफाई रखकर एवं पौधोरोपण करके पर्यावरण का संतुलन बनाए रखना होगा। तभी हमारी आने वाली पीढ़ी स्वच्छ वातावरण में सांस ले सकेगी। वही गोसाईगंज थाना अध्यक्ष आर के राना ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहां की एक गरीब किसान के यहां मैं जाता हूं वहां की औरतें गोबर से मिट्टी के जमीन पर लेपन करती हैं वहां भोजन करना अच्छा रहता है कि एक संगमरमर के गंदे घर में खाना खाना आपको अच्छा लगता है दोनों में आप कंपोजिशन खुद कर ले कौन सा जगह आपको भोजन  करना अच्छा लगेगा। चाणक्य कि एक बात छात्राओं को बताते हुए कहा कि सूर्य बनने की कोशिश करो अगर सूर्य नहीं बन सकते हो तो दीपक तो जरूर बनो। इस रैली में ओम प्रकाश सिंह वीरेंद्र शुक्ला राजकुमार तिवारी  ज्ञानदेव वर्मा मोहम्मद सैयद रिजवी राजेश तिवारी जियाराम वर्मा महेश वर्मा देवनारायण हेमकार संतोष कुमार गुप्ता  शिव शंकर शुक्ला सुमन तिवारी के अलावा समाजसेवी सेवी हनुमान सोनी कन्हैया लाल त्रिपाठी नगर पंचायत सभासद कार्यकर्ता, सफाई कर्मी एवं गांव के गणमान्य नागरिक शामिल रहे।