थाने में झंडा दिवस मनाया गया


सिंगाही-खीरी।(आरएनएस) शनिवार को थाना परिसर में पुलिस झंडा दिवस मनाया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों को झंडा दिवस से संबंधित स्टीकर लगाए गए। प्रभारी एसओ कल्लू सिंह ने बताया कि झंडा दिवस पुलिस को अपने कर्तव्य की याद दिलाता है। प्रभारी एसओ कल्लू सिंह ने आम नागरिकों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की। भरोसा दिलाया कि पुलिस हर पीड़ित व्यक्ति के साथ है। पुलिस की छवि में बहुत बदलाव आया है। अब आम लोगों की धारणा पुलिस के प्रति बेहद सकारात्मक हुई है।इस मौके पर थाना स्टाफ के साथ एसआई बाबू सिंह, टीटू कुमार, हेड कांस्टेबल कमलेश सिंह दीपक कुमार, राजेश कुमार,अभिषेक मिश्रा, शैलेन्द्र यादव,शोभित कुमार,संदीप कुमार, बबिता यादव, गीता यादव, संगीता आदि मौजूद रहे।