विश्व मधुमेह दिवस पर आयोजित कैम्प में विचार व्यक्त करते सीएमओ डा. सी.सी. द्विवेदी आधुनिक जीवन शैली मधुमेह के लिए जिम्मेदार: डा. सी वी दिवेदी


 विश्व मधुमेह दिवस पर कैम्प का हुआ आयोजन
अयोध्या। राजर्षि दशरथ राजकीय मेडिकल कालेज अयोध्या में विश्व मधुमेह दिवस पर  कैम्प का आयोजन गया। जिसमे एक निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प लगाया गया तथा मरीजो की निःशुल्क मधुमेह  जाँच तथा उपचार किया गया इस कैम्प में मुख्य अतिथि के रूप में  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सी वी दिवेदी थे इस कैम्प का मुख्य उद्देश्य लोगो को मदुमेह रोग के प्रति जागरूक करना है।
विश्व मदुमेह दिवस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सी वी दिवेदी ने मधुमेह रोग से बचाव की जानकारी देते हुए बताया कि मधुमेह एक ऐसी बीमारी है जो लापरवाही बरतने पर अनेक बीमारियों को बढ़ा सकती है परन्तु इस रोग से बचाव किया जा सकता है। मरीजो को जागरूक किया मधुमेह के बारे में बताया कि नियमित समय से भोजन करे और व्यायाम एवं जीवन शैली में परिवर्तन करने को कहा द्य और उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में 425 मिलियन लोग मधुमेह से ग्रसित है आधुनिक जीवन शैली भी जिम्मेदार है इसमें धूमपान व तम्बाकू का नियमित सेवन खानपान आदि प्रमुख कारण है हमारे देश में लगभग 61 फीसद मौत गैर संचारी रोग के कारण हो रही है और बताया मधुमेह के रोगियों की देखभाल परिवार के समर्थन से उचित ढंग से किया जा सकता है।
कार्यक्रम में उपास्थित प्राचार्य डा.विजय कुमार राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज दर्शननगर अयोध्या ने मरीजो को मधुमेह के कारण को बताया तथा मधुमेह से बचने के लिए नियमित जाँच एवं उपचार तथा व्यायाम करने का सुझाव दिया जो कि अत्यंत अवश्यक है प्रभावी उपचार के लिए नियमित निगरानी स्वास्थ्य आहार उचित जीवन शैली आवश्यक है मधुमेह के इलाज में एक माध्यम वर्गीय परिवार की आय का आधा हिस्सा इसुलिन में ही खर्च हो जाता है मधुमेह के रोगियों को फाइबर युक्त आहार फायदेमंद होता है मधुमेह रोगियों को दो से तीन किलोमीटर पैदल चलना चाहिए हरी सब्जियो का सेवन करना चाहिए नियमित रूप से अपनी जाँच करते रहना चाहिए द्य और वसा युक्त पदार्थ का सेवन से बचे। इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सी वी दिवेदी ,अपर मुख्यचिकत्सा अधिकारी अर्बन डा. ए के सिंह ,एनसीडी ृनोडल अधिकारी डा.आर के देव , मुख्य अधीक्षक अधिकारी डा. घनश्याम सिंह ,डा निशांत सक्सेना , डा.अरविंद कुमार डा. वीरेन्द्र वर्मा ,डा. जीतेन्द्र सिंह ,आशुतोष , हारिस वासिम ( एनसीडी सेल ) तथा समस्त स्टाफ उपास्थित था।