20 घण्टे से ठप हुई चीनीमिल, गन्ना किसान परेशान


सुलतानपुर (वीओएल)। जर्जर सयंत्रो के भरोसे चल रही सहकारी चीनी मिल बीते दिनों बगास की कमी बाद मात्र कुछ  घण्टे चलने के बाद यांत्रिक खराबी के चलते एक बार फिर मिल का पहिया थम गया।जिससे वहां लाखों कुंटल गन्ना डम्प हो गया ।बार बार बन्द हो रही चीनी मिल से किसानों में आक्रोश बढ़ गया।नए पेराई सत्र2019-20 के शुरुआत से ही किसानों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है ।आये दिन मिल में खराबी हो जाने के कारण मिल बन्द होने से किसान में मायूसी छः गयी है ।
किसान सहकारी चीनी मिल का पहिया रविवार की रात तकनीकी खामी के कारण एक बार फिर थम गया। जिससे गन्ना किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हालांकि मैकेनिकों द्वारा खामीयां दूर करके पेराई कार्य पुनः चालू का प्रयास किया जा रहा है। जनपद के गन्ना किसानों की मुश्किलें अक्सर कम होने का नाम ही नही ले रही हैं। रविवार की रात 11 बजे डायनो ड्राइव में इलेक्ट्रिकल समस्या के चलते क्वायल खराब हो गया। जिसके चलते मिल में पेराई कार्य ठप हो गया। उधर पर्ची मिलने के बाद गन्ना लेकर मिल पहुंचे किसानों को कड़ाके की ठंड में तौल के लिए चार से पांच रातें मिल में गुजारनी पड़ रही हैं। सोमवार की देर शाम गन्ने से लदी करीब 400 ट्रालियां मिल यार्ड से लेकर लखनऊ-बलिया रोड तक खड़ी रही। आए दिन मिल के कलपुर्जों में खराबी की वजह से गन्ना किसान परेशान हैं। जानकारी के लिए जब किसान सहकारी चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक रामजी सिंह के पास फोन किया गया तो उनका फोन नही उठा।