सीतापुर। रविवार को उपजिलाधिकारी सदर अमित भट्ट के नेतृत्व में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) डा0 उदित नारायण पाण्डेय एवं टी0आई0 विनय कुमार सिंह व ए0आर0एम0 विमल राजन ने व्यवसायिक वाहनों व ट्रैक्टर-ट्रालियो में रिफ्लेक्टर लगवाने हेतु तीन जगहो पर कैम्प लगवाये। जिनमें जवाहरपुर चीनी मिल, गल्ला मण्डी, रोडवेज डिपो सीतापुर में कैम्प लगाकर 350 वाहनों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाने की प्रक्रिया पूर्ण की गयी। उपजिलाधिकारी सदर द्वारा बताया गया कि खराब मौसम व कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओ की सम्भावना बढ़ जाती है। टैªक्टर-ट्राली एवं व्यवसायिक वाहनों पर नियमानुसार रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगा होने से सड़क के अन्य चालक मार्ग पर चल रहे ट्रैक्टर-ट्राली को दूर से ही देखकर अपने वाहन की गति को नियन्त्रित कर दुर्घटना से बच सकते हैं। इस दौरान कैम्प में आशीष बंसल, श्री बब्बन सिंह ए0जी0एम केन एवं श्री अनुज सिंह सुरक्षा प्रबन्धक उपस्थित रहे किसानो व अन्य सामान्य व्यक्तियों को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।