50 लाख कीमत लहसुन से भरा लूटा गया ट्रक पुलिस ने किया बरामद


मैनपुरी। स्वाट टीम और थाना औछा पुलिस के हाथ आखिर बड़ी सफलता हाथ लग ही गई। शातिर लुटेरों द्वारा 50 लाख कीमत लहसुन से भरा लूटा गया ट्रक आखिर पुलिस के हाथ लग ही गया। पुलिस में कुरावली क्षेत्र में ग्राम भगवंतपुर के पास जंगल से एक बदमाश को घेराबंदी करके दबोच लिया। जब कि उसके तीन अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग जाने में सफल रहे। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
पुलिस लाइन के मनोरंजन गृह में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया बदमाशों ने जनपद कन्नौज थाना गुरसहायगंज क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग के पास से 473 पैकेट लहसुन से भरा ट्रक लूट लिया था। इसके बाद बदमाशों ने चालक परिचालक को थाना ओंछा क्षेत्र में जंगल में फेंक दिया था। जिसका मुकदमा थाने में दर्ज किया गया था। एसपी ने बताया लहसुन की कीमत लगभग पचास लाख रुपए थी। थाना ओंछा पुलिस एवं स्वाट टीम को इसके खुलासे के कड़े निर्देश जारी किए गए थे। बीते दिवस स्वाट टीम प्रभारी आरएन यादव को मुखबिर द्वारा सूचना मिली लाखों की कीमत का लहसुन लूटने वाला शातिर अपराधी अपने साथियों के साथ कुरावली क्षेत्र में ग्राम भगवंतपुर के पास विलायती बबूल की घनी झाडि़यों के पास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है। मुखबिर द्वारा सूचना मिलते ही एसओजी टीम और थाना ओंछा पुलिस हरकत में आ गई। रात के अंधेरे में पुलिस ने ग्राम भगवंतपुर के पास जंगलों में बदमाशों को ललकारा इसके बाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस में घेराबंदी करके शातिर लुटेरा विकास पुत्र भंवर सिंह यादव निवासी नगला हारर थाना ओंछा को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया अंधेरे का फायदा उठाकर मोहित पुत्र अनिल यादव निवासी नगला हार थाना औंछा, सेन्टा उर्फ अरविंद पुत्र रघुनाथ निवासी गुलाबपुर थाना दन्नाहार तथा सुनील उर्फ सेठी पुत्र छोटेलाल निवासी नगला कांधर थाना एलाऊ भाग जाने में सफल रहे। पुलिस में पकड़े गए बदमाश के कब्जे से 315 बोर का तमंचा व एक कारतूस कारतूस बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने 473 पैकेट लहसुन से भरा ट्रक भी बरामद कर लिया। एसपी ने बताया कि लूटे गए लहसुन की कीमत 50 लाख रुपए के लगभग है। पुलिस भगोड़े बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है। शातिर कानून के शिकंजे से बच नहीं सकते। पुलिस ने लिखा पढ़ी के बाद पकड़े गए बदमाश को जेल भेज दिया है।