77 मरीजों के दांतों की जांच कर किया उपचार


महासमुंद, 22 दिसंबर (आरएनएस)। स्थानीय श्री शांति विजय सेवा समिति द्वारा महावीर भवन में नि:शुल्क दंत रोग एवं एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 77 मरीजों के दांतों की जांच कर उपचार किया गया। बिना इंजेक्शन बिना दर्द के करीब 44 दांत निकाले गए।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक विनोद चन्द्राकर ने सभी डॉक्टरों का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में आकर आप सभी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। जिससे आम जनता लाभान्वित होंगे। विधायक चन्द्राकर ने भी स्वयं अपने दांतों की जांच कराई। डॉ सरोज बैन ने दांतों की सुरक्षा के लिए कुछ जानकारियों प्रदान की।
नि:शुल्क एक्यूप्रेशर शिविर में करीब 44 मरीजों की जांच कर थेरेपी पद्धति से उपचार किया गया। शिविर में आशा बैद ने बताया कि मुझे काफी शारीरिक तकलीफ थी। डाक्टरों ने खाने पीने एवं दिनचर्या की विस्तृत जानकारी दी। डॉ रत्नेश जायसवाल, डॉ लमिया पकड़े ने भी मरीजों का उपचार किया। समिति ने डॉ. सरोज बैन जोशी, डॉ. रत्नेश जायसवाल, डा. माया पगाड़े को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शिविर में हेमचंद गोलछा एवं हंशा बैन मेहता का सहयोग रहा।