कमिश्नर देवीपाटन व डीआईजी द्वारा CAA के सम्बन्ध मे जागरूकता व शांति व्यवस्था के मद्देनजर शान्ति समिति की बैठक


बहराइच नागरिकता संसोधन अधिनियम 2019 (CAA) के सम्बन्ध में लोगो मे जनजागरूकता हेतु कमिश्नर देवीपाटन व डीआईजी की अध्यक्षता में घण्टाघर चौकी पर नगर के सम्भ्रांत व्यक्तियों व  के साथ बैठक किया गया व लोगो को नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में जागरूक किया गया,इसी प्रकार समस्त थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक व अन्य अधिकारिगणो द्वारा भी थाना क्षेत्र में पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई,उक्त मीटिंग में क्षेत्र के समस्त मस्जिदों के मुतवल्ली व मदरसों के मोहतमिम (प्रबन्धकों व व्यवस्थापकों),सभासद काजी,मौलवी आदि उपस्थित रहे। आयोजन मे अधिकारीगण द्वारा सभी को उच्च अधिकारीगण के आदेश- निर्देश से अवगत कराया गया। सभी को सूचना कार्यालय बहराइच द्वारा प्रेषित सन्देश जो हिंदी एवं उर्दू भाषा मे उपलब्ध है, सभी को प्रदान किया गया। इसके  अलावा नागरिकता संसोधन अधिनियम 2019 CAA की भ्रांति मिटाने,सभी को एक साथ आपसी भाईचारा बनाये रखने हेतु सम्बोधित किया गया। सभी को बताया गया कि अफवाह फैलाने वालों व सौहार्द बिगाड़ने वालों के विरुद्ध कड़ी विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान शहर के माने जाने मौलाना कारी जुबेर साहब , मौलाना शोएब चतुर्वेदी ,  तेजेखा , हाजी रेहान , मसूद राईनी , सहित मस्जिदों के मुतावल्ली सभासद गण समेत एसपी सिटी , सिटी मजिस्ट्रेट , सीओ सिटी , प्रभारी निरीक्षक नगर , प्रभारी निरीक्षक देहात , प्रभारी निरीक्षक दरगाह , इंचार्ज एल आई यू  मौजूद रहे । बैठक सकुशल सम्पन्न हुई।