संडीला(हरदोई)। अधिवक्ता समिति के वार्षिक चुनाव में राजकुमार सिंह चंदेल अध्यक्ष एवं मो सुफियान मंत्री पद पर निर्वाचित हुए।
अधिवक्ता समिति के मतदान के बाद हुई मतगणना में अध्यक्ष पद पर राजकुमार ंिसंह चंदेल को 117 और राजेन्द्र सिंह गांधी को 60 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार राजकुमार चंदेल 57 मतों से विजयी रहे। मंत्री पद मो सुफियान को 102 और नरेन्द्र श्रीवास्तव को 75 मत मिले। मो सुफियान 27 मतों से विजयी रहे। कोषाध्यक्ष पद सै0 हसन इश्तियाक विजयी रहे। उनको 84 मत मिले। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वन्धी राजेश आदित्य रहे। जिनको 48 मत मिले। पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर लवकुश वर्मा को 102 तथा अनिल पाण्डेय को 74 मत प्राप्त हुए। लवकुश वर्मा 28 मतों से विजयी रहे।