अहमदाबाद को फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के लिये अस्थायी मंजूरी

अहमदाबाद को फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के लिये अस्थायी मंजूरी
अहमदाबाद,23 दिसंबर। फीफा अंडर-17 महिला फुटबाल विश्व कप 2020 की स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) ने रविवार को टूर्नामेंट की मेजबानी के लिये अहमदाबाद की अस्थायी स्थल के रूप में पुष्टि की। एलओसी टूर्नामेंट निदेशक रोमा खन्ना ने मीडिया से कहा, ''हमें अहमदाबाद को अस्थायी स्थल के रूप में पुष्टि करके खुशी हो रही है। गुजरात सरकार ने फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप इंडिया 2020 को राज्य में सफल बनाने के लिये पूर्ण सहयोग देने की प्रतिबद्धता दी है। ÓÓ उन्होंने कहा, ''ट्रांसस्टेडिया इस समय देश में सर्वश्रेष्ठ सुविधाओं वाले स्टेडियम में से एक है और हम सरकार और स्टेडियम के अधिकारियों को बधाई देना चाहेंगे कि वे भारतीय फुटबाल के इतिहास के सबसे अहम टूर्नामेंट में से एक का हिस्सा होंगे। ÓÓ गुजरात के खेल मंत्री ईश्वरसिंह पटेल ने कहा, ''देश में पहले महिला फीफा टूर्नामेंट की मेजबानी करना गुजरात के लिये बड़ा सम्मान होगा। हम इस टूर्नामेंट को सफल बनाने की अपनी जिम्मेदारी पूरी करने के लिये पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं। ÓÓ फीफा दल ने 30 नवंबर को सुविधाओं का जायजा लेने के बाद अहमदाबाद में प्रगति से संतुष्टि व्यक्त की थी। टूर्नामेंट अगले साल दो से 21 नवंबर के बीच खेला जायेगा।
००