अफगानिस्तान में हमले में जापानी चिकित्सक, पांच अफगान मारे गये


काबुल,04 दिसंबर । अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नानगरहार में बुधवार सुबह हुए एक हमले में जापान के एक चिकित्सक और पांच अफगान नागरिक मारे गए।अधिकारियों ने बताया कि 'पीस जापान मेडिकल सर्विसÓ का नेतृत्व कर रहे डा. तेत्सु नाकामुरा (73) को हमलावारों ने जलालाबाद में उस समय निशाना बनाया, जब वह वाहन में बैठे थे। हमले में वह घायल हो गये थे।ÓÓ नानगरहार के गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्लाह खोग्यानी ने कहा, ''डा. नाकामुरा की मौत हो गई है और उनके तीन सुरक्षा गार्ड, चालक और एक अन्य सहकर्मी की मौत हो गई।ÓÓ यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब मानवीय सहायता समूह यहां हाई अलर्ट पर हैं क्योंकि संयुक्त राष्ट्र के लिए काम कर रहे एक अमेरिकी व्यक्ति की कुछ दिन पहले ही काबुल में एक हमले में मौत हो गई थी। नाकामुरा के संगठन से जुड़े एक अधिकारी मित्सुजी फुकुमोतो ने टोक्यो में पत्रकारों से कहा, ''हमें पता नहीं है कि हमले के पीछे क्या कारण है।ÓÓ नाकामुरा अफगानिस्तान में अपने सहायता कार्यों के लिए प्रसिद्ध थे जो दशकों से यहां काम कर रहे थे। तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी लेने से इनकार करते हुए कहा कि उसका उन संगठनों के साथ ''अच्छे संबंधÓÓ हैं जो अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण में योगदान करते हैं।