बाघ को देखकर उड़े होश किसी प्रकार बचाई अपनी जाने



पीलीभीत:- नेशनल हाईवे थाना गजरौला कला बिनौर फार्म हाईवे के किनारे बाघ आ जाने से यातायात रुक गया। वही बिनौर निवासी ज्ञानी गुरमीत सिंह और रिंकू पुत्र जीत सिंह गुरुद्वारे में बैठे हुए थे तभी कुत्ते की आवाज सुनकर बाहर निकले तभी उन्होंने देखा तो हाईवे की दूसरी तरफ बाघ खड़ा हुआ है जिसको देखकर उनके होश ही उड़ गए और दोनों लोग गुरुद्वारे की तरफ भागे तो बाघ ने उनका पीछा किया। किसी प्रकार से वह जल्दी गुरुद्वारे  के अंदर पहुंचे और बाघ से उन्होंने अपनी जान बचाई। किसी प्रकार से इसकी सूचना वन विभाग  व पुलिस को दी। थोड़ी ही देर में  सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम व पुलिस ने पहुंचकर मौका मुआयना किया और बताया कि बाघ अपने बच्चे के साथ झाड़ियों में छुपा है और सब लोग सावधान रहें। तथा सभी लोगों ने बाघ को धीरे-धीरे झाड़ियों के पास देखने का प्रयास किया। तभी बाघ ने दहाड़ मारी सब लोग अफरातफरी में रोड के इस पारा कर एक दूसरे पर गिरे। वहीं वन दरोगा राम भरत यादव ने बताया है कि बाघिन के साथ एक शावक भी है और लोगों में अफरा-तफरी मची हुई है डर के कारण लोग आगे नहीं बढ़ रहा है। वही गजरौला पुलिस इंस्पेक्टर नरेश कश्यप अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को वहां से हटाने का प्रयास है। वहीं लोगों की भीड़ जमा हो गई लोग ट्रक पर चढ़कर झाड़ियों के अंदर छिपे बाघ को देखने का प्रयास कर रहे थे।