भरसड़ा को हराकर गोला थाना ने जीता उद्घाटन मैच 


 

गोला, गोरखपुर । 

 

 उपनगर गोला के पक्का घाट स्थित रामबाग मैदान में आयोजित मां सरयू तहसील स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में गोला थाना ने 

भरसड़ा को हराकर मैच जीत लिया । 

 

प्रतियोगिता में गोला थाना ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भरसड़ा की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 5 विकेट खोकर 106 रन बनाई तथा जीत के लिए विपक्षी टीम को 107 रनो का लक्ष्य दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोला थाना की टीम  ने 18 गेंद शेष रहते हुए मैच अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ़ द मैच रहे मनीष जायसवाल ने 16 गेंद में 56 रनों की धुआ धार पारी खेली।   

इसके पूर्व बतौर भाजपा नेता जिला योजना समिति सदस्य शत्रुघ्न कसौधन व समाजसेवी इन्द्रबहादुर वर्मा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि आज खेल शिक्षा का एक जरूरी अंग समझा जाने लगा है, क्योंकि खेलों से मनुष्य का संपूर्ण विकास होता है। खेलों से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और हम हर कार्य सही ढंग से कर पाते हैं, व हमारे सोचने की क्षमता भी बढ़ जाती है।अगर हमारा शरीर स्वस्थ है तभी सभी प्रकार के कर्तव्यों का पालन व सभी प्रकार की स्पर्धाओं को जीत सकते हैं।

               इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत तिवारी विक्रांत साहनी गौतम वर्मा रवि वर्मा, अभय पाण्डेय आफ़ताब शेख मुक्तिनाथ यादव शैलेश यादव शेरू जायसवाल राजकुमार कसौधन सहित तमाम लोग मौजूद थे।