भाटपाररानी, देवरिया।(आरएनएस)क्षेत्र के भठवा तिवारी गांव में बुधवार की देर शाम भाजपा नेता सुरेश तिवारी की संयोजकत्व में एक शाम अटल के नाम कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान आयोजित कवि सम्मेलन के बीच पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी व मदनमोहन मालवीय को याद किया गया।कार्यक्रम में गांव के तमाम ग्रामीणों को कम्बल वितरित किया गया।इस दौरान कवियों की रचनाओं पर श्रोता झूम उठे।कार्यक्रम का आगाज उमेश तिवारी के सरस्वती वन्दना से हुआ।मुस्कान तिवारी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।कवि रामेन्द्र प्रकाश मिश्र सचित्र ने अपनी रचना-जिन्होंने जीवन मे अनेक संघर्षों को झेला, आंधी और तूफानों में भी कांटों से जो खेला... प्रस्तुत किया।मकसूद अहमद भोपतपुरी ने अपनी रचना-हर किसी को गले लगाया,किया सबसे यारी,बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे अटल बिहारी...प्रस्तुत कर अटल जी के उदार व्यक्तित्व को रेखांकित किया।वहीं उन्होंने अपनी रचना- बीएचयू की स्थापना कर शिक्षा का दीप जलाया।मन,कर्म वचन था सुंदर,महामना कहलाया...पेश कर मदनमोहन मालवीय के जीवन आदर्शों पर प्रकाश डाला। अमित मिश्र ने-राजनीति का प्राण अटल है, जन-जन का अभिमान अटल है.. प्रस्तुत किया।वेदप्रकाश तिवारी ने-मैं नहीं जानता कैसे हो गया शामिल,धरती पर आने की प्रकिया में..पेश किया।छोटेलाल कुशवाहा ने-दिल से दिल मिलाते नहीं... पेश किया।रामकुमार दुबे दस्तक ने-दशानन के दमन हेतु हो राम संग अली..प्रस्तुत किया।मधुसूदन द्विवेदी व रंगीला हिंदुस्तानी ने अपना गीत व सोहर प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी।कार्यक्रम को मुख्य रूप से भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ अशोक तिवारी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता।नेशनल प्रेस यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विपुल तिवारी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी व मदनमोहन मालवीय ने सामाजिक समानता पर विशेष जोर दिया।कार्यक्रम को मुख्य रूप से समाजसेवी जटाशंकर सिंह, सुरेन्द्र सिंह टुनटुन, विजय गुप्ता, चंद्रचूड़ तिवारी, विश्वम्भर पांडेय,कल्याण तिवारी,ठाकुर मिश्र,वेदप्रकाश तिवारी आदि ने सम्बोधित किया।अध्यक्षता जगदीश नारायण मिश्र व संचालन मकसूद अहमद भोपतपुरी ने किया।संयोजक सुरेश तिवारी ने आये हुए कवियों व अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।इस अवसर पर चुन्नू तिवारी,जयदेव तिवारी, रजनीश पाठक,मनोज सिंह, अचल तिवारी, पंचानंद गिरि, रफी अहमद, हृदयानंद गुप्ता, मंगलप्रताप शाही,दिव्य प्रकाश तिवारी,अमित शाही,राजेन्द्र जायसवाल, धर्मेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
भठवां तिवारी गांव में आयोजित हुआ कवि सम्मेलन