भिनगा टाइम्स के 19वें स्थापना दिवस पर वर्तमान परिवेश में पत्रकारों की भूमिका एवं दायित्व विषयक गोष्ठी सम्पन्न
 


श्रावस्ती। भिनगा टाइम्स के 19वें स्थापना दिवस के अवसर पर भिनगा के जिला पंचायत 

सभागार में वर्तमान परिवेश में पत्रकारों की भूमिका एवं दायित्व विषयक गोष्ठी का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार नागेन्द्र बहादुर अस्थाना की अध्यक्षता में किया गया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रावस्ती विधायक पं0 राम फेरन पाण्डेय ने कहा कि पत्रकारों का दायित्व बहुत ही महत्वपूर्ण है पत्रकारों ने कई अवसरों पर समाज और शासन को आइना दिखाया है। लेकिन इधर कुछ नये पत्रकारों ने अपने कृत्यों से इस मिशन को कलंकित भी किया है। विधायक श्री पाण्डेय ने पत्रकारों द्वारा उठायी गयी 

समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर भिनगा टाइम्स के प्रकाशक एवं  उत्तर प्रदेश श्रम जीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष उमेश गुप्ता ने कहा कि श्रावस्ती जैसे साधन विहीन जनपद से समाचार पत्र का प्रकाशन बहुत ही जोखिम भरा रहा है उन्होंने कहा कि इस जिले के विकास में यातायात की समस्या व चिकित्सा और शिक्षा की समस्या महत्वपूर्ण है उन्होंने कहा किसी भी क्षेत्र के विकास की पहली आवश्यकता शिक्षा चिकित्सा एवं यातायात होती है जो श्रावस्ती में बहुत ही न्यून स्तर पर है। श्री गुप्ता ने कहा कि आज भी श्रावस्ती जिला मुख्यालय का यातायात सम्पर्क ब्लाक मुख्यालयों व तहसील मुख्यालय से नहीं है। राजीव टण्डन पत्रकार ने इस अवसर पर कहा कि भिनगा जैसे क्षेत्र से समाचार पत्र का प्रकाशन किसी तपस्या से कम नहीं है। वरिष्ठ एड0 शैलेन्द्र विक्रम मिश्र ने भिनगा टाइम्स के उद्भव से लेकर अब तक की यात्रा का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि कई अवसरों पर भिनगा टाइम्स को सच कहने की कीमत भी चुकानी पड़ी है। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ज्ञान प्रकाश कैराती ने कहा कि भिनगा टाइम्स ने हमेशा स्थानीय समस्याओं को उजागर किया है और कई अवसरों पर भिनगा टाइम्स ने उनका मार्गदर्शन भी किया है। डॉ0 एन0पी0 रावत ने स्वारचित गीत सुनाकर वाह-वाही लूटी भिनगा टाइम्स अयोध्या संस्करण के सम्पादक एवं उपजा अयोध्या इकाई के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिपाठी एड0 ने भिनगा के पिछड़े पन का उल्लेख करते हुए समाचार पत्र के प्रकाशन में आने वाली कठिनाइयों का जिक्र किया। इस अवसर पर मिथिलेश शुक्ला, मो0 अहमद आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे नागेन्द्र बहादुर अस्थाना ने भिनगा टाइम्स के प्रकाशक उमेश गुप्ता के निष्पक्ष एवं बेबाक लेखन शैली का जिक्र करते हुए कहा कि श्री गुप्त ने कभी भी परिस्थितियों से समझौता नहीं किया और श्रावस्ती में अपने निष्पक्ष लेखन शैली की छाप छोड़ी जो यहां के पत्रकारों के लिए अनुकरिणीय है। गोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गोष्ठी का संचालन एम0एल0के0 बलरामपुर की बी0एस0सी0 छात्रा सोमिया गुप्ता ने किया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों के सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे। 

इस मौके पर भिनगा टाइम्स के 19वें स्थापना दिवस के अवसर पर भिनगा टाइम्स वेब-न्यूज चैनल व ई-पेपर का लोकार्पण विधायक श्रावस्ती पं0 राम फेरन पाण्डेय ने जिला पंचायत सभागार में माउस क्लिक कर किया। इस अवसर पर विधायक श्री पाण्डेय ने भिनगा टाइम्स ई-पेपर व वेब-न्यूज चैनल के सफलता की कामना करते हुए कहा कि वह हृदय से भगवान से प्रार्थना करते हैं कि भिनगा टाइम्स वेब-न्यूज चैनल आसमान की बुलंदियों को छूए और भिनगा का नाम पूरे दुनिया में नाम रोशन करें।