बिद्युत करंट लगने से युवक की मौत


मैनपुरी। आलू की फसल में पानी लगाने गए युवक की बिजली का करंट लग जाने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी होते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
   बताते चलें थाना बिछवां क्षेत्र के ग्राम नगला हिम्मत निवासी 26 वर्षीय प्रभु दयाल पुत्र अभिनंदन खेत पर खड़ी आलू की फसल में सरकारी विद्युत ट्यूबवेल से पानी लगाने गया था। बताते हैं कि सरकारी ट्यूबवेल पर कोई ऑपरेटर नहीं है। इसी के चलते प्रभु दयाल ने सरकारी ट्यूबवेल को चलाने के लिए उसमें लगे विद्युत स्टार्टर को दबाया। स्टार्टर में बिजली का करंट आ जाने से प्रभु दयाल को करंट लग गया और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। बाद में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब प्रभु दयाल घर वापस नहीं पहुंचा तो परिवार वालों को चिंता सताने लगी इसके बाद परिवार के लोग उसे देखने खेत पर पहुंचे तो पता चला विद्युत ट्यूबेल के कमरे में प्रभु दयाल मृत पड़ा है। जवान बेटे का शव देखकर परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। मृतक का 4 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। घटना की सूचना इलाका पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।