चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन


बदौसा (बाँदा)। सामुदायिक भवन कन्दोहरा में 31 यूथो का 4 दिवसीय नेतृत्व क्षमता विकास प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में 12 पंचायत के 31 यूथो ने सहभागिता की। विगत 6 वर्षों से प्रभात समिति ,बदौसा के द्वारा कासा- लखनऊ के सहयोग से फतेहगंज क्षेत्र के 12 पंचायतों में संचालित परियोजना के अंतर्गत दलित अतिवंचित समुदाय की आजीविका सश्क्तीकरण के अंतर्गत उनकी योजनाओं तक पहुँच बनाने के के लिए काम कर रहा हैद्य इसीके अंतर्गत चार दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिभागियों ने वर्तमान में समाज की स्थिति- परिस्थिति एवं उनके कारणों को देखने समझने व कारणों को पैदा करने वाली जिम्मेदार ताकतों को जानने व समझने का प्रयास किया गया। जिसमें भूंख गरीबी बेरोजगारी ठगी उत्पीडन दलाली आदि मुख्य है द्य इसके बाद इन हालतों में सुधारध्बदलाव लाने की प्रक्रिया में एक साझी समझ बनाने का प्रयास हुआ तथा हालतों में सुधार हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी द्य प्रशिक्षण कार्यक्रम समन्वयक देवीदयाल ने दिया, प्रशिक्षण में कार्यकर्ता राजेन्द्र प्रसाद, सुरेश कुमार, केशकली रामविश्वाश दादूलाल व् जगकिशोर की उपस्थिति रही।