चौक मण्डल की तरफ से भारत रत्न परम् श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई जी का जन्म दिवस मनाया गया 


शाहजहाँपुरध्ध्मंडी स्थित गांधी पार्क के गांधी पुस्तकालय में वैभव खन्ना की अध्यक्षता में  आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपसभापति जिला सहकारी बैंक अजय प्रजापति व विशिष्ट अतिथियों में पूर्व जिला कोषाध्यक्ष सतीश चंद्र सेठए सुशासन विभाग की जिला संयोजक मंजुला बाथमए स्वच्छता समिति के गिरीश दीक्षित एवं गांधी पुस्तकालय के सचिवध्कवि अजय गुप्त ने अटल जी के जीवन पर प्रकाश डाला ।सभी अतिथियों द्वारा अटल जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी तथा समस्त आये हुए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए फिर युवा कवि ललित हरि मिश्रा ने अटल जी की कविता मिश्रित काव्य पाठ करके खूब तालियां बटोरीं और युवा कवि सुधीर हिंदुस्तानी ने भी कविता पाठ करके वाहवाही लूटीए राजीव गुप्ताए भावशील शुक्लाए पूनम मेहरोत्राए रजीव कृष्ण अग्रवाल आदि लोगों ने अटल जी के जीवन के बारे में अपने अपने विचार रखे । संचालन मनीष गुप्ता ने किया उक्त कार्यक्रम में दीप गुप्ता एड0एअनूप गुप्ता ष्गप्पीष्एअक्षितए विनायकए शिवमए महिला मोर्चा की नगर उपाध्यक्ष सुधा गुप्ताए डिम्पल गुप्ताए सुमन गुप्ताए अनिता सिंहएसुधा गुप्ता ;कच्चा कटराद्ध शेखर रस्तोगीए सुबोध मिश्राएसुशील सक्सेनाएपंकेश मिश्राए संजय सभासदएमाया प्रकाश दीक्षितए विनोद आहूजाए राम कुमार सक्सेनाए संकेत श्रीवास्तवएअनूप गुप्ता ष्बबलूष्ए नवीन गुप्ताए रामकुमार गुप्ता आदि कई लोग उपस्थित थे । अंत में सूक्ष्म जलपान हुआ व मुख्य अतिथि अजय प्रजापति को अनुज वर्मा आदि ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।