दबंग पति ने किया था सास को घायल, पीडि़ता दर दर भटकने को मजबूर 


उन्नाव। जहां एक ओर महिला अपराधों में निरंतर बढोत्तरी देखी जा रही है वहीं प्रदेश के मुखिया भी इस विषय पर गंभीर है वहीं दूसरी ओर उन्नाव पुलिस सुधरने का नाम नही ले रही है। बात अगर पुलिस की कार्यशैली की करें तो पुलिस मामला तो दर्ज कर लेती है लेकिन कार्यवाही के नाम पर पीडि़त को आश्वासन रुपी घुट्टी पिलाकर चलता करने से भी बाज नही आती है। जब कोई बडा मामला हो जाता है तो पुलिस के हाथ पांव फूलते नजर आते है और फिर वही पुलिस मामले की लीपापोती में जुट जाती है। पीडिता दर दर भटकने को मजबूर होती है और पुलिस कानो में रुई डाले अनसुनी करती नजर आती है। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के अर्न्तगत की बतायी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त कोतवाली क्षेत्र के गांव बेनी गंज डीह निवासी पीडि़ता अंशिका पुत्री अमर सिंह ने दिए गये शिकायतीपत्र में बताया है कि विगत 06 दिसम्बर को उसके ही पति रवि सिंह निवासी भईयाखेड़ा थाना बिहार ने घर पहुंचकर उसकी मां सुधा सिंह को हथौडे से बेरहमी से मारा पीटा। उस समय पीडिता घर पर नही थी। जब पीडिता के भाई ने अपनी मां को बचाने का प्रयास किया तो हमलावर पति ने उसकी भी बेरहमी से पिटाई कर दी। पीडिता ने यह भी बताया है कि उसका विवाह बीते 25 जनवरी को हुयी थी। आये दिन उसके ससुरालीजन पीडि़ता को दहेज के लिए प्रताडि़त करते थे। जिसके चलते पीडिता अपने मायके में ही रह रही थी। कई जगह प्रार्थनापत्र देने के बाद भी पीडि़ता को चौकी से थाना व एसपी आफिस की परिक्रमा लगा रही है लेकिन अभी तक नतीजा ढाक के तीन पात वाली कहावत निकल रहा है। ऐसे में बडा सवाल यह खडा हो रहा है कि पुलिस अगर समय से कार्यवाही कर दे तो पीडित पक्ष को परिक्रमा न लगानी पडे।