अयोध्या। डफरिन यानी जिला महिला चिकित्सालय अयोध्या को एनएचएम ने वाकी टाकी संचार वायरलेस सुविधा से लैस कर दिया हैं। यह जनपद का पहला चिकित्सालय है जिसे वायरलेस सुविधा प्रदान की गई हैं। एनएचएम का उद्देश्य है कि वार्डो व ओटी में यदि कोई रोगी गम्भीर हो तो तत्काल सूचना देकर चिकित्सक को बुलाया जा सके। वाकी टाकी सेट बीएसएनएल ने उपलब्ध कराया। उपलब्ध वाकी टाकी की फ्रीक्वेंसी 446-446-2.2 एमएचजेड है। मास्टर यूनिट सहित 10 वाकी सेट पैथालॉजी सेंटर, ऑपरेशन थियेटर, लेवर रूम, एसएनसीयू व सीएमएस को उपलब्ध कराया गया हैं। वार्डो में नियुक्त स्टॉप नर्स आदि सम्बन्धित चिकित्सक अथवा ईएमओ को तत्काल मरीज को देखने के लिये बुला सकता है इस सुविधा का सर्वाधिक लाभ उन मरीजों को मिलेगा जिनकी हालत गम्भीर होगी।
डफरिन वाकी टाकी संचार से हुआ लैस