डी टी एस सी की  परीक्षा  संपन्न


बहराइच -सांसद कैसरगंज बृज भूषण शरण सिंह के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली मेधावी छात्रों के चयन व सम्मान की विशाल परीक्षा डीटीएससी 2020 स्थानीय हुकुम सिंह इंटर कॉलेज के केंद्र पर एकलव्य महाविद्यालय प्रशासक अखंड प्रताप शाही के निर्देशन में हुकुम सिंह इंटर कॉलेज प्रधान लिपिक आनंद कुमार सिंह के संयोजन में संपन्न हुई। पूरे देवीपाटन मंडल में निर्धारित कई परीक्षा केंद्रों में एक कैसरगंज केंद्र में हुकुम सिंह इंटर कॉलेज में आयोजित हुई इस परीक्षा को एकलव्य महाविद्यालय जरवल रोड से आए पर्यवेक्षक शिक्षक आशीष कुमार सिंह व यादवेंद्र प्रताप सिंह व परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक शिक्षक नीलेंद्र विक्रम सिंह, सहायक व्यवस्थापक शिक्षक अवधेश कुमार यादव व हर्षित राज सोनी की अगुवाई में आयोजित उक्त परीक्षा में जूनियर वर्ग मध्यमवर्ग व सीनियर वर्ग के तहसील क्षेत्र कैसरगंज के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए छात्रों ने प्रतिभाग किया। उक्त केंद्र पर तीनों वर्गों के 292 विद्यार्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। परीक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए एकलव्य महाविद्यालय प्रशासक अखंड प्रताप शाही ने बताया कि यशस्वी सांसद के जन्मदिवस पर विगत दो दशकों से लगातार या परीक्षा मंडल के विभिन्न केंद्रों पर केंद्र बनाकर अनुभवी शिक्षकों के देखरेख में कराई जाती है। परीक्षा उपरांत मेरिट में आए हुए चयनित छात्रों को सांसद की जन्म तिथि 8 जनवरी को प्रतिवर्ष बड़े स्तर पर नगद धनराशि व विभिन्न संसाधनों  से प्रमाण पत्र के साथ  सम्मानित कराया जाता है। प्रभारी अखंड प्रताप शाही ने बताया कि इसी क्रम में तहसील कैसरगंज के एकलव्य महाविद्यालय झुकिया केंद्र पर प्राचार्या डॉ खुर्शीद फातिमा के व्यवस्थापन में 264 छात्रों ने फखरपुर स्थित चौधरी सियाराम इंटर कॉलेज केंद्र पर प्रभारी अजीत सिंह व प्राचार्य बृजेंद्र शर्मा के व्यवस्थापन में 247 छात्रों ने परीक्षा दी।विभिन्न केंद्रों में परीक्षा के इस मौके पर डॉ.डी.पी.सिंह, मो. हारून, मोहम्मद असद, नईम, अबरार सिद्दीकी, प्रदीप यादव, शिखर अग्निहोत्री, कमरुद्दीन आर्य सहित शिक्षकों व कर्मचारियों की उपस्थिति रही।