डीएम व एसएसपी ने स्कूली बच्चों को बांटे ब्लैजर 


एटा। मारहरा विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम खकरई में ब्लैजर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएम सुखलाल भारती, एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने ब्लैजर वितरण कार्यक्रम का विधिवत मां सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण, दीप प्रज्ज्वलित शुभारंभ किया। अतिथियों के सम्मान में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया। डीएम, एसएसपी ने इस दौरान खकरई ग्राम के प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र, छात्राओं को ब्लैजर वितरण कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 
 डीएम ने इस अवसर पर कहा कि सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों, पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों हेतु निशुल्क किताबें, बैग, जूते मौजे, एमडीएम आदि की व्यवस्था की गई है। इन बच्चो हेतु ब्लैजर वितरण किया जा रहा है, उक्त के आयोजन हेतु सभी आयोजक समिति को बधाई। डीएम ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराई जाए, जिससे कि वे अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकें। कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकगणों से अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें। कार्यक्रम को एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने भी संबोधित करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 
 इस अवसर पर उप शिक्षा निदेशक डायट मनोज कुमार गिरि, खण्ड विकास अधिकारी आरके शुक्ल, एबीएसए लाल बाबू द्विवेदी, ग्राम प्रधान, प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय खकरई का समस्त स्टाफ आदि मौजूद रहे।