दो दिन के बाद खुले बाजार, लौटी रौनक


सीतापुर। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में पुराने सीतापुर में हुए प्रदर्शन और बाजार बंद के बाद काफी अफरा तफरी का माहौल रहा। लेकिन कल और सोमवार पूरा बाजार खुलने से सामान्य जन जीवन पटरी पर लौटने लगा है। इस दौरान बाजारों में रौनक दिखने के साथ ही जमकर खरीददारी भी हुई। लोगों ने सामान्य तरह से कामकाज किये और बिना किसी अव्यवस्था के आना जाना चलता रहा। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। इतना ही नही यह पुलिस बल आगे भी कई दिनों तक तैनात रहेगा। सीओ सिटी योगेंद्र सिंह ने बताया कि स्थिति सामान्य है। जन जीवन पटरी पर लौटने लगा है। सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए है, जो आगे भी रहेंगे। आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में यहां के निवासियों ने जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही काले झंडे व बैनर पोस्टर लगाकर बाजार बंद रखा। शहर कोतवाल अंबर सिंह पूरे इलाके का भ्रमण करते रहे।