दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश


अलीगढ़। जट्टारी कस्बा में पुलिस ने दो अभियुक्त इस्लाम पुत्र सुलेमान निवासी मोहल्ला काजीपाड़ा टप्पल व सुरेंद्र पुत्र धर्मपाल निवासी मालव थाना टप्पल को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है, चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार द्वारा दिए गए प्रेस नोट में खुलासा किया है कि बीते दिन सोमवार की प्रातः समय करीब 3ः00 बजे जट्टारी कस्बा के अलीगढ़ पलवल मार्ग पर स्थित इंडियन पैथोलॉजी लैब से कोहरे का फायदा उठाते हुए उक्त चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर नकदी व मशीन चुरा ली थी, जिसकी की शिकायत लैब मालिक शैलेंद्र शर्मा ने तहरीर देकर की थी, गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार पुलिस के साथ कुराना के पास चैकिंग कर रहे थे कि तभी पुलिस पार्टी को टप्पल की ओर से एक तेज गति से आ रही गाड़ी दिखाई दी, पुलिस टीम ने गाड़ी को रुकवाने का इशारा किया तो ईको ड्राइवर ने पुलिस को चकमा देकर गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी कर गाड़ी में बैठे चार अभियुक्त भागने लगे पुलिस द्वारा पीछा करने पर दो अभियुक्तों को पुलिस ने दबोच लिया, जबकि दो अभियुक्त पुलिस की पकड़ से भाग जाने में कामयाब रहे।


मौके पर पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस व पैथोलॉजी लैब से चोरी की गई सीबीसी मशीन व एक कार बरामद की गई है भागे जाने वाले अभियुक्त अफजल पुत्र अख्तर निवासी नरवारी रोड टप्पल व आशु पुत्र घसीटा निवासी काजीपाड़ा टप्पल की तलाश जारी है।