एंटी करशन टीम ने काननूगो को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार 




गोरखपुर। 

गोरखपुर एंटी करप्शन टीम ने चकबंदी कानूनगो राजीव वरुण को कलेक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय के सामने किसान से पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। 


प्राप्त समाचार के अनुसार खोराबार क्षेत्र के केवटलिया में इन दिनों चकबंदी चल रही है। गांव के चौथी गुप्त का खेत मौके पर तो पूरा है, लेकिन नक्शे और उससे संबंधित रिकार्ड में रकबा कम दिखाया गया था। किसान के प्रार्थना पत्र पर सीओ चकबंदी ने चकबंदी कानूनगो राजीव वरुण से रिपोर्ट मांगी थी।

रिपोर्ट लगाने के नाम पर मांगा 20 हजार रुपये

चौथी ने कानूनगो से संपर्क किया तो रिपोर्ट लगाने के बदले उसने 20 हजार रुपये की मांग की। बाद में 12 हजार पर सहमति बनी। सात हजार रुपये दे भी दिए गए। किसान पांच हजार रुपये का इंतजाम नहीं कर पा रहा था। आरोप है कि इस बीच कानूनगो बाकी के रुपये के लिए उन पर लगातार दबाव बना रहा था। 

उनसे पीछा छुड़ाने के लिए चौथी ने शाम तक पांच हजार रुपये देने का उनसे वादा किया और शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) की गोरखपुर इकाई में की। एसपी एंटी करप्शन के निर्देश पर गठित टीम ने रिश्वत में दिए जाने वाले पांच हजार रुपये की गड्डी पर खास तरह का केमिकल लगाकर चौथी को दे दी। शाम को एंटी करप्शन टीम ने कानूनगो को 5 हजार की नगद रिश्वत लेते हुए चकबंदी राजस्व निरीक्षक राजू वरूण को रंगे हाथो गिरफ्तार कर कैंट पुलिस को सुपूर्द कर दिय। जिसके विरूद्ध कैंट थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। गिरफ्तार राजू वरूण बस्ती जनपद के सदर कोतवाली के बेलवा गांव का रहने वाला है । इसकी गिरफ्तारी में एंटी करशन टीम के प्रभारी निरीक्षक डीपी रावत निरीक्षक एके सिंह चंद्रेश यादव प्रवीण सान्याल।शैलेंद्र कुमार राय चंद्रभान मिश्रा शामिल रहे ।