एसडीएम ने गरीबों को बांटे कंबल


डलमऊ रायबरेली। कड़ाके की ठंड के चलते तहसील प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में गांव गांव जाकर ठंड से ठिठुर रहे गरीबों को कंबल का वितरण किया जा रहा है गुरुवार को एसडीएम के द्वारा ग्राम पंचायत हमीर मऊ का भ्रमण किया गया जहां पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश बहादुर सिंह फौजी एवं उप जिलाधिकारी सविता यादव के सहयोग से ग्राम पंचायत के 30 गरीब लोगों को कंबल देकर उन्हें ठंड से निजात दिलाई गई कंबल पाकर गरीब महिलाओं के चेहरे पर खुशी आई और उन्होंने तहसील प्रशासन की प्रशंसा की ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश बहादुर सिंह फौजी ने बताया कि चिन्हित ग्राम पंचायत में गरीब लोगों को कंबल का वितरण किया गया है शेष लोगों को चिन्हित करके ठंड से बचाने के लिए लगातार कंबल का वितरण किया जा रहा है इस मौके पर तहसीलदार डलमऊ प्रतीत त्रिपाठी तहसीलदार विनोद चौधरी थाना प्रभारी गदागंज धीरेंद्र कुमार यादव कमलेश फौजी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।