एसीसी जिला स्तरीय ग्रामीण वॉलीबॉल टूर्नामेंट, संपन्न 


गौरीगंज ध्अमेठी ,एसीसी टिकारिया सीमेंट वर्क्स द्वारा  ग्रामीण प्रतिभाओं को  खेलों के प्रति प्रोत्साहित कर उन्हें टूर्नामेंट के माध्यम से अवसर देते हुए प्रोत्साहित किया जाता रहा है। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी ए सी सी प्लांट निदेशक श्री हैमेंद्र सिंह राठौर के निर्देशन में दो दिवसीय ग्रामीण वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन  28 एवं 29 दिसंबर को एसीसी परिसर में किया गया ।
टूर्नामेंट जिले की 34 टीमों का पंजीयन कर मैच की शुरुआत की गई । टूर्नामेंट के अंतिम दिन में अगहर की टीम ने जीत हासिल की भीमी की टीम दूसरे स्थान पर रही अगहर की टीम ने उप विजेता विजेता टीम को   तीन दो सेट  के मुकाबले हराकर जीत हासिल की । फाइनल मैच में कड़े की टक्कर थी  और दर्शकों में इसका भरपूर आनंद उठाया  मैच के दौरान  ए सी सी  प्लांट निदेशक  श्री हैमेंद्र सिंह राठौर , ए सी सी महिला क्लब की अध्यक्षा श्रीमती हेमलता राठौर , आसपास के गांव से आए हुए  जनप्रतिनिधि  प्रधान  एवं अन्य  दर्शकों में मैच का  भरपूर आनंद लिया । मुख्य अतिथि के रूप में  विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अगहर गांव की विजेता टीम को एसईसी विनर टॉफी एवं पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया एवं उप विजेता भूमि गांव  की टीम को एसीसी रनर ट्रॉफी एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । इसके साथ ही मैच के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । ए सी सी के अखिलेश गुप्ता सीजे यादव  एके वर्मा एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी,  सहित आसपास के सभी गांव के प्रतिष्ठित एवं सम्मानित लोग मौके पर मौजूद थे और दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का भरपूर आनंद लिया स्थानीय ग्रामीण लोगों ने ने कहा एसीसी के सौजन्य से हर साल वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित कराई जाती है ताकि प्रतिभावान खिलाडि़यों को आगे बढ़ाया  जाएः। 
फोटो-1.