गायत्री पब्लिक स्कूल में लगा बाल मेला बाल मेला में बच्चों के स्टाल बने आकर्षण का केन्द्रऽ गायत्री पब्लिक स्कूल में होगी इण्टर की पढ़ाई

गायत्री पब्लिक स्कूल में लगा बाल मेलाबाल मेला में बच्चों के स्टाल बने आकर्षण का केन्द्रऽ गायत्री पब्लिक स्कूल में होगी इण्टर की पढ़ाई
अयोध्या। (आरएनएस)हैरिंग्टनगंज विकासखंड अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में स्थित अंग्रेजी माध्यम गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज ने स्व. राम कलप शुक्ल की पुण्यतिथि पर  बाल मेले का आयोजन हुआ जिसमें दो दर्जन से ज्यादा बच्चों द्वारा इंस्टॉल लगाए गए थे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएएस एवं बी डी ओ हैरिंग्टनगंज जयेंद्र कुमार ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बच्चों से खेलों की कम से कम एक विदं एक विधा में पारंगत होने के साथ-साथ अपने बड़े बुजुर्गों का सम्मान करने की अपील की इससे पहले प्रबंधक उमाशंकर शुक्ल और पूजा पांडे ने पुष्पगुच्छ देकर के  मुख्य अतिथि का स्वागत किया मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती और स्वर्गीय राम कलप शुक्ल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद राष्ट्रगान और फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की । बीडीओ हैरिंग्टनगंज ने बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी के साथ-साथ स्वनिर्मित व्यंजनों को देखकर काफी खुश दिखे । उप प्रबंधक रमाशंकर शुक्ल ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए आगामी सत्र से इंटरमीडिएट की कक्षाओं का संचालन करने की बात कही जिसके लिए भूमि पूजन विद्यालय की संचालिका श्रीमती गायत्री देवी द्वारा हो चुका है। मेले में बच्चों की प्रस्तुति देख कर अभिभावक और क्षेत्रवासी भी काफी खुश दिखे वही बच्चों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा । उप प्रबंधक रमा शंकर शुक्ला ने कहा  कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों के अंदर स्वावलंबिता की भावना जागृत होती है इसी के साथ वह लगातार बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहें। उप प्रबंधक ने  बताया  कि आगामी सत्र से  इंटरमीडिएट की कक्षाएं भी संचालित की जाएंगी  जिसकी तैयारी  अभी से ही हो रही है ।मुख्य अतिथि को  अपने बीच पाकर  विद्यार्थियों के  खुशी का ठिकाना नहीं रहा ।इस अवसर पर हुए मेहंदी प्रतियोगिता में कोमल सिंह को प्रथम ,रिशु सिंह को द्वितीय और खुशी तिवारी को तृतीय स्थान मिला। इस अवसर पर एमडी निरूपा शुक्ला , कांग्रेस के जिला महासचिव  घनश्याम त्रिपाठी प्रशासनिक अधिकारी प्रभा शंकर शुक्ला, अंजू शुक्ला, गजराज यादव, संतोष ,अशोक तिवारी ,रामसूरत तिवारी, धनवान सिंह ,अंकुर पांडे ,कवि जतिन फैजाबादी ,आदि लोगो के साथ-साथ  विद्यालय परिवार लगातार बच्चों का उत्साहवर्धन करता रहा।