सुलतानपुर (वीओएल)। इमलिया घाट पर बन रहे अप्रोच मार्ग का निर्माण कार्य बाधित कर रहे किसानों को विधायक कादीपुर राजेश गौतम व जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने मौके पर जाकर वास्तविक मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन दिया जिससे किसान निर्माण कार्य को राजी हुए।
विदित हो जनपद के बार्डर पर इमिलिया घाट पर दिसम्बर 2009 मेँ पुल का निर्माण शुरू हुआ था। पुल निर्माण का कार्य पूर्ण होने पर गाँव के दर्जनों किसानों ने मुआवजे की धनराशि न मिलने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में मुकदमा दर्ज कर स्थगन आदेश ले लिया। जिससे सम्पर्क मार्ग का निर्माण रूक गया और पुल बनने के बावजूद ग्रामीणों को आवागमन के लिए नाव का सहारा लेना पडता था। सोमवार को विधायक राजेश गौतम की पहल पर जिलाधिकारी सुल्तानपुर सी. इंदुमती ने उपजिलाधिकारी कादीपुर, तहसीलदार कादीपुर समेत पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों संग मौके का मुआयना किया। मुआवजा न मिलने की शिकायत पर निर्माण कार्य रोक रहे किसानों से जिलाधिकारी व विधायक राजेश गौतम ने वार्ता कर शीघ्र ही जांच करते हुए उचित मुआवजे की धनराशि दिलाने की बात कही जिस पर किसानों ने अपना विरोध बंद कर दिया। जिलाधिकारी इंदुमती ने उपजिलाधिकारी कादीपुर व पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि टीम बनाकर मुआवजे की धनराशि में बरती गई अनियमितता का पता लगाते हुए दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद महिलाओं व किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी दिशा में उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। विधायक राजेश गौतम ने क्षेत्रीय लोगों से कहा कि विकास कार्य प्राथमिकता पर करते हुए क्षेत्र के किसी भी किसान के साथ किसी प्रकार की ज्यादती नहीं होने दी जाएगी। इस अवसर पर सुनील सोनी, राजू सिँह, अमरीश मिश्रा, नरेन्द्र सिह, सन्तोष उपाध्याय, आरपी गौतम, विवेक कुमार, कमलेश मिश्रा, आशीष मिश्रा, दीपेश सिह, सोनू उपाध्याय, विक्की वर्मा आदि मौजूद रहे।