इंटरनेशनल हैकर गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार


आजमगढ।  बैंकों से जारी क्रेडिट व डेबिट कार्ड तथा बैंक चेक का क्लोन तैयार कर उपभोक्ताओं के बैंक खातों से मेहनत की कमाई उड़ा देने वाले अंतरराष्ट्रीय हैकर गैंग के पांच सदस्य मंगलवार को जनपद की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में स्टेट बैंक की शाखा का केशियर भी शामिल है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो अदद लैपटॉप व तीन स्मार्टफोन बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि बीते 12 दिसंबर को महाराजगंज थाना क्षेत्र के द्वारा तुर्कचारा ग्राम निवासी बलराम यादव ने अपने बैंक खाते से 85 हजार रुपए साइबर अपराधियों द्वारा निकाल लिए जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने एसपी ग्रामीण एनपी सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की। साथ ही जनपद की सर्विलांस एवं स्वात टीम के साथ साइबर सेल को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मामले की विवेचना के दौरान प्रकाश में आए पांच लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गई। कड़ाई से की गई पूछताछ के दौरान हिरासत में लिए गए युवकों ने बैंक खाताधारकों के खाते से रकम उड़ा देने का जुर्म कबूल कर लिया।
 इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकडे गए आरोपियों ने बताया कि हमारी बहुत लंबी गैंग है। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हैकरों के साथ विभिन्न बैंकों के कर्मचारी भी शामिल हैं। एसपी ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य अपनी गैंग में शामिल बैंक कर्मचारियों की मदद से बैंक खाताधारकों का डेटा हैक कर लेते थे। इसके बाद उनके खातों में जमा रकम दूसरे खातों में स्थानांतरित करने या फिर ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से रुपए उड़ा देते थे। इतना ही नहीं आरोपियों ने यह भी कबूल किया कि उनका गिरोह क्रेडिट ध्डेबिट कार्ड के साथ ही बैंक चेक का क्लोन तैयार कर साइबर अपराध को अंजाम देते थे। इतना ही नहीं साइबर क्राइम में माहिर गिरोह के सदस्य विदशों में रहने वाले सदस्यों के माध्यम से विदेशी बैंक उपभोक्ताओं को भी ठगी का शिकार बना लेते थे। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह गिरोह अपने गैंग में शामिल बैंककर्मियों से ग्राहकों की बैंक डिटेल प्राप्त कर अफ्रीकी देश केन्या में बैठे हैकरों को भेज देते हैं, वहां के हैकर अपने जाल में फंसे खाताधारकों को ओटीपी दिए बगैर उनकी जमा रकम को गिरोह के खातों में ट्रांसफर कर देते हैं। पुलिस गिरोह के कब्जे से बरामद लैपटॉप व स्मार्टफोन में मौजूद रिकार्ड खंगाल रही है। पकड़े गए हैकरों में लक्ष्मण यादव पुत्र सुभाष यादव ग्राम अनुवापार थाना मोहम्मदाबाद जिला मऊ, कुलदीप सिंह उर्फ अंश पुत्र रामबाबू सिंह ग्राम भैया फुलवरिया थाना भलुअनी जिला देवरिया, योगेंद्र कुमार पुत्र रामरूप तथा संजय पुत्र ओमप्रकाश ग्राम लखैडी सहेरुआ थाना गगहा , शशिरंजन मौर्य पुत्र लक्ष्मण प्रसाद ग्राम बदगोन्यु शिवपुरी कालोनी थाना शहर कोतवाली जनपद गोरखपुर के निवासी बताए गए हैं।


इनसेट


एम्स अस्पताल प्रशासन को लगा चुके हैं करोड़ों की चपत
आजमगढ़। जनपद की पुलिस के हत्थे चढ़े साइबर हैकर से गिरोह के सदस्यों द्वारा अब तक दर्जनों लोगों को करोड़ों का चूना लगाया जा चुका है। पकड़े गए आरोपियों से हुई पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि इस गिरोह के सदस्य दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल प्रशासन को भी बैंक चेक का क्लोन तैयार कर करोड़ों का चूना लगा चुके हैं।  एसपी द्वारा आरोपियों से की गई पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि गिरोह के सदस्य एम्स अस्पताल  प्रशासन द्वारा जारी किए गए 12 करोड़ रुपए के चार बैंक चेकों का क्लोन तैयार कर उसे भुनाने का प्रयास किया। लंबी रकम होने के कारण तीन बैंक चेक  का भुगतान तो नहीं हो सका लेकिन एक बैंक चेक पर दर्ज तीन करोड़ रुपए भुना लेने में गिरोह के सदस्य सफल रहे।