इटावा के रविन्द्र हुए सम्मानित


इटावा। लघु फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन के लिए इटावा के निर्माण निर्देशन रवीन्द्र चौहान को खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया गया है। इस फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्म दृष्टि को भी दिखाया गया था जिसे लोगों ने काफी सराहा। यह फिल्म बेटी और बेटे की शिक्षा को लेकर बनाई गई हैं। 
इस फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया था। जिसमें बॉलीवुड के अभिनेता किरण कुमार,  गायक व अभिनेता अरुण बक्शी, महिमा चौधरी, राजपाल यादव, कनिका माहेश्वरी, गदर जैसी फिल्मों के निर्देशक अनिल शर्मा, अमित भार्गव, हेमन्त पाण्डेय, राजेन्द्र गुप्ता व आरिफ शहडोली, आशीष रिछारिया, राजा बुन्देला, सुस्मिता मुखर्जी मौजूद रहीं।