झारखण्ड में मिली जीत पर गदगद हुये कांग्रेसी


ललितपुर। झारखंड में मिली कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत पर ललितपुर जिले के वरिष्ठ कांग्रेसियों ने सावरकर चौक पर एकत्रित होकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर कार्यालय आयोजित सभा में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बलवंत सिंह राजपूत ने झारखंड में मिली जीत को जनता की जीत बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जहां-जहां भी सरकारें हैं। उन्होंने अपने हिटलर शाही रवैया के कारण जनसमस्याओं से मुख मोड़ कर पूंजीपतियों का साथ दिया है और यही कारण है कि राजस्थान छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश महाराष्ट्र के बाद झारखंड में भी आम जनता ने भारतीय जनता पार्टी को हराने का कार्य किया है। इस अवसर पर पीसीसी बहादुर अहिरवार एड, कांग्रेस के मंडल चित्रकूट के प्रभारी उवेश खान, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकित यादव, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मोंटी शुक्ला के अलावा आसाराम तिवारी, अक्षय दिवाकर, नातीराजा, मोहम्मद आसिफ, नवनीत किलेदार, प्रदीप रिक्षारिया, जेपी दुबे, महेंद्र पनारी, रामनरेश दुबे, विजय श्रीवास्तव, विक्रम राजपूत, रामसिंह जिजयावन, बृजेश पाल सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।